Advertisment

Summer Special Train: अहमदाबाद से दानापुर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, MP के इन शहरों से गुजरेगी, जानें ट्रेन का टाइम टेबल

Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train Details 2025: रेलवे ने अहमदाबाद से दानापुर के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 6 मई से 18 जून के बीच ट्रेन के 7 फेरे लगेंगे। जो एमपी के बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, रतलाम, उज्जैन रेलवे स्टेशन से गुजरेगी।

author-image
sanjay warude
Summer Special Train Time Table 2025

हाइलाइट्स

  • मंगलवार रात बीना, सागर, दमोह से गुजरेगी
  • बुधवार सुबह कटनी, सतना में ठहरेगी ट्रेन
  • 6 मई से 18 जून के बीच सात फेरे होंगे
Advertisment

Summer Special Train Time Table 2025: ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से दानापुर के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (Ahmedabad Danapur Weekly Summer Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। 6 मई से 18 जून 2025 के बीच ट्रेन के 7 फेरे लगेंगे। जो MP के बीना (Bina), सागर (Sagar), दमोह (Damoh), कटनी मुड़वारा, सतना (Satana), रतलाम (Ratlam), उज्जैन (Ujjain) रेलवे स्टेशन से गुजरेगी।

ट्रेन संख्या 09407 (अहमदाबाद से दानापुर)

यह ट्रेन 6 मई से 17 जून तक चलेगी। प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से सुबह 9.20 बजे रवाना होगी। यह रात 9 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी। रात 12.10 बजे बीना, रात 1.30 बजे सागर, तड़के 3 बजे दमोह, सुबह 6 बजे कटनी मुड़वारा, सुबह 7.45 बजे सतना पहुंचेगी। विभिन्न स्टेशनों से होते हुए यह बुधवार शाम 7 बजे दानापुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09408 (दानापुर से अहमदाबाद)

वापसी में यह ट्रेन 7 मई से 18 जून तक चलेगी। प्रत्येक बुधवार को दानापुर से रात 10.30 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 8.50 बजे सतना, सुबह 10.35 बजे कटनी मुड़वारा, दोपहर 12.10 बजे दमोह, दोपहर 1.25 बजे सागर, शाम 4.5 बजे बीना और शाम 7 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी। ट्रेन शुक्रवार सुबह 7.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP में गेहूं उपार्जन के लिए आखिरी अवसर आज, 5 मई को ही स्लॉट बुक कर सकते हैं किसान, दिशा-निर्देश जारी

इन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन

यह विशेष ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों जैसे आरा, बक्सर, मानिकपुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, उज्जैन, रतलाम, छायापुरी, नाडियाड जैसे स्टेशनों पर भी ठहरेगी।

MP में लव जिहाद के सभी मामलों की जांच के लिए स्टेट SIT गठित, भोपाल देहात IG को सौंपी कमान

Advertisment

Bhopal Stet SIT

Bhopal love Jihad Sex Scandal: भोपाल, इंदौर के कॉलेज सहित प्रदेश के सभी लव जिहाद केस (Love Jihad) के मामलों की जांच के लिए स्टेट एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है। एसआईटी की कमान भोपाल (Bhopal) के देहात क्षेत्र के आईजी अभय सिंह (IG Abhay sinh) को सौंपी गई हैं। इसमें भोपाल पुलिस कमिश्नररेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव (Pankaj shrivasatav) और PHQ के तीन वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

ujjainnews SummerSpecialTrains 2025IndianRailways MPAhmedabadDanapur SpecialTrains2025 AhmedabadDanapurTrain WeeklySummerSpecial SpecialTrainsList2025 IndianRailwaysSummerSpecialTrain SummerSpecialTrainTimeTable2025 RatlamNews BinaNews
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें