Advertisment

भोपाल मंडल को मिली एक और ट्रेन: भोपाल और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी छपरा-लोक मान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

Festive Season Special Train: अमरावती और गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी थ्री टायर श्रेणी के लगेगा अतिरिक्त कोच

author-image
Rahul Sharma
Festive-Season-Special-Train

Festive Season Special Train: रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी 05113/05114 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जो कि भोपाल मंडल के भोपाल और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।

Advertisment

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भोपाल सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओ हेतु फेस्टिव सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है। यात्रियों से अनुरोध है कि इस स्पेशल ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

ये है गाड़ी का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 05113 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रविवार, 17 नवंबर को छपरा स्टेशन से 05.30 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 02.20 बजे भोपाल और 04.25 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद अन्य स्टेशनों से होते हुए 17.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सोमवार, 18 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 20.15 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 09.10 बजे इटारसी, 11.00 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 12.50 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।

Advertisment

ये होगी कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 04 सामान्य श्रेणी ,04 शयनयान श्रेणी, 12 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी, 01 जनरेटरकार एवं 1 एसएलआरडी सहित 22 कोच रहेंगे।

ये भी पढ़ें: 6 माह में भी नर्सिंग का रिजल्ट जारी नहीं: 4 साल की डिग्री 7 साल में भी नहीं हो रही पूरी, हजारों छात्रों का भविष्य लटका

ये है गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मशरख, दिघवा दुबौली, थावे जंक्शन, पडरौना, कप्तानगंज जंक्शन, पिपराइच, गोरखपुर जंक्शन, आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा जंक्शन, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, भोपाल, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, जलगांव जंक्शन, मनमाड जंक्शन, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 20 साल पुराने मामले में फैसला: बहू को टीवी देखने, पड़ोसियों से मिलने और अकेले मंदिर जाने न देना क्रूरता नहीं

अमरावती और गोंडवाना ट्रेनों में एसी थ्री टायर श्रेणी के लगेगा अतिरिक्त कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा जबलपुर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट गोंडवाना एक्सप्रेस एवं जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाएं हैं।

Advertisment

यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर से हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में आगामी 15 नवम्बर तक के लिए और गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर से अमरावती एक्सप्रेस में 10 नवम्बर से अगले सात दिन के लिए दोनों ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे।

Festive Season Special Train Bhopal and Itarsi station छपरा-लोक मान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें