Advertisment

Navratri Special Train 2023 : एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज और पैसेंजर का विस्तार

Navratri Special Train 2023 : एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज और पैसेंजर का विस्तार, special train for chhattisgarh dongargarh in chaitra navratri 2023

author-image
Bansal News
Navratri Special Train 2023 : एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज और पैसेंजर का विस्तार

Navratri Special Train 2023 : चैत्र नवरात्री में माता के दर्शन करने के लिए आने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज और पैसेंजर ट्रेन का विस्तार किए जाने का फैलला लिया गया है। दरअसल, चैत्र नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ में डोंगरगढ़ देवी दर्शन मेला लगेगा। इस दौरान माता के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु छत्तीसढ़ के साथ ही आसपास के प्रदेशों से मंदिर पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के लिए आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने 8 एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के साथ ही पैसेंजर ट्रेन का रायपुर तक विस्तार किए जाने को हरी झंडी दे दी है।

Advertisment

Chaitra Navratri Special Train

इन ट्रेनों के स्टॉपेज और विस्तार से 22 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ देवी दर्शन करने के लिए पहुंचने वाली श्रद्धालुओं के लिए सुविधा होगी। बता, दें कि यहां छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य प्रदेशों से भी भक्त माता के दर्शन की मनोकामना लेकर पहुंचते हैं। यही कारण है कि लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 22 से 30 मार्च तक के लिए अस्थायी ठहराव किया जा रहा है। ट्रेनों का यह ठहराव होने से दूर-दराज से आने वले श्रद्दालुओं के लिए काफी सुविधा होगी।

Chaitra Navratri Special Train 2023

08742 / 08741- गोंदिया-दुर्ग लोकल

- ट्रेन नंबर 08742 / 08741- गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन का विस्तार रायपुर तक किया गया है। यह ट्रेन 22 से 30 मार्च तक रायपुर स्टेशन से प्रति दिन सुबह 5.15 बजे चलेगी। ट्रेन में कुछ अतिरिक्त स्लीपर कोच भी जोड़े गए हैं।

Special train for Chhattisgarh Dongargarh in Chaitra Navratri

ट्रेन नंबर 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया

- ट्रेन नंबर 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया ट्रेन अब 31 जुलाई तक संचालित की जाएगी। दुर्ग से हटिया - बुधवार, शुक्रवार व हटिया से दुर्ग - मंगलवार, गुरुवार को चलेगी।

Advertisment

Special train for Chhattisgarh Dongargarh

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

- ट्रेन नंबर 22939/22940 हापा-बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 17482/17481 तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। अतिरक्त कोच जुड़ने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

डोंगरगढ़ में इन 8 ट्रेनों का ठहराव -

12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रात 8.25 बजे
12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस शाम 4.33 बजे
20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस सुबह 7.27 बजे
20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस शाम 5.38 बजे
12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस दोपहर 12.21 बजे
12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस सुबह 10.53 बजे
12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस दोपहर 2.28 बजे
12147 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस दोपहर 1.13 बजे पहुचेंगी डोंगरगढ़
गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 08742/08741 को रायपुर तक किया जाएगा विस्तारित।

Special train Chaitra Navratri Special Train Chaitra Navratri Special Train 2023 Navratri Special Train 2023 Special train for Chaitra Navratri Special train for Chhattisgarh Special train for Dongargarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें