Advertisment

छठ पर्व के लिए स्पेशल ट्रेन: त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के यात्रियों को मिलेगी सुविधा, कन्फर्म बर्थ उपलब्ध

Special train for Chhath festival: छत्तीसगढ़ के यात्रियों को मिलेगी स्पेशल सुविधा, छठ पर्व पर घर जाने वालों के लिए चालाई जाएगी स्पेशल ट्रेन।

author-image
Ashi sharma
छठ पर्व के लिए स्पेशल ट्रेन: त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के यात्रियों को मिलेगी सुविधा, कन्फर्म बर्थ उपलब्ध

Special train for Chhath festival: छठ पर्व के कारण ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है, जिसके कारण उन्हें कन्फर्म बर्थ नहीं मिल पा रही है. छत्तीसगढ़ के यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की है। दावा किया गया है कि अब जब स्पेशल ट्रेनें शुरू हो गई हैं तो यात्रियों को यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी और उन्हें कन्फर्म बर्थ की सुविधा मिल सकेगी।

Advertisment

दिवाली और छठ पूजा त्योहार के दौरान ट्रेनों में भीड़ कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए सनतनगर-रायपुर-सनतनगर के बीच 3 फेरों के लिए दिवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह ट्रेन 31 दिसंबर से शुरू हो गई है। इसे 7 और 14 नवंबर को भी चलाया जाएगा।

रेलवे ने टाइम टेबल की घोषणा की

रेलवे समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन सनतनगर से 21:00 बजे रवाना हुई और 8:20 बजे नागपुर, 10:25 बजे गोंदिया, 11:8 बजे राजनांदगांव, 12:30 बजे दुर्ग और 13:45 बजे रायपुर होते हुए पहुंची। सिकंदराबाद 8:20 बजे। अन्य स्टेशन 21.40 बजे।

इसी तरह रायपुर से सनतनगर के लिए ट्रेन क्रमांक 07024 1, 8 और 15 नवंबर को चलेगी। ट्रेन अगले दिन रायपुर से 1645 बजे, दुर्ग से 17:40 बजे, राजनांदगांव से 19.37 बजे, गोंदिया से 21.35 बजे, नागपुर से 7:35 बजे सिकंदराबाद और 9:30 बजे सनतनगर से छूटेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- बलरामपुर हादसा अपडेट: टर्न पर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी स्‍कार्पियो, हादसे में 8 लोगों की मौत

बिलासपुर और हडपसर (पुणे) के लिए विशेष ट्रेनें।

इसी कड़ी में बिलासपुर से हडपसर (पुणे) स्टेशन तक एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन 08295/08296 बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल चलाई जाएगी। यह ट्रेन 8 नवंबर 2024 को बिलासपुर से हडपसर नंबर 08295 के साथ और 9 नवंबर 2024 को हडपसर से बिलासपुर नंबर 08296 के साथ रवाना होगी।

काचीगुड़ा-दरभंगा-काचीगुड़ा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा के लिए काचीगुड़ा-दरभंगा-काचीगुड़ा के बीच 2 ट्रिप के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 3 और 10 नवंबर को 07691 नंबर के साथ काचीगुड़ा से दरभंगा के लिए रवाना होगी। ट्रेन काचीगुड़ा से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 9.10 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया स्टेशन, 11.55 बजे दुर्ग, 14.30 बजे बिलासपुर, 16.25 बजे रायगढ़ और तीसरे दिन 11.25 बजे रायगढ़ पहुंचेगी। सुबह 9.10 बजे. 13.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

Advertisment

इसी तरह दरभंगा से काचीगुड़ा के लिए ट्रेन संख्या 07692 5 और 12 नवंबर को चलेगी। ट्रेन दरभंगा से 15.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़ स्टेशन से 15.8 बजे, बिलासपुर से 17.00 बजे, दुर्ग से 19.48 बजे, गोंदिया से 22.20 बजे प्रस्थान कर 4.15 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- CM योगी को मिली धमकी: मुंबई पुलिस के पास आया मैसेज; 10 दिन में इस्‍तीफा दो नहीं तो बाबा सिद्दीकी की तरह मारेंगे

CG news train chhatisgarh Indian Railways Trains railway railways Festive Season Special trains rail chhath festivle
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें