In-laws Relationship: नई-नई शादी होने पर हर लड़की के मन में सवाल होते है किस कैसे ससुराल के सदस्यों को खुश कर पाएगी। वहीं कभी-कभी पति की जॉब और या खुद की जॉब होने से ससुराल के साथ सामांजस्य बिठाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में खुद को अच्छी बहू साबित करना बड़ी चुनौती भरा होता है तो वहीं पर परिवार को खुश नहीं कर पाने से पति-पत्नी के संबंधों पर भी असर पड़ता है। ऐसे में हम आज ऐसे ही ससुराल और नई बहू के संबंधों को लेकर बात करेंगें, जानते है इसके बारे में रिलेशनशिप एक्सपर्ट से।
क्या कहते है रिलेशनशिप एक्सपर्ट
यहां पर इस रिलेशनशिप की बात पर रिलेशनशिप कोच और प्रिडिक्शन्स फॉर सक्सेस के फाउंडर विशाल भारद्वाज बताते हैं कि, एक लड़की अपने मायके में बेटी बनकर बिना किसी चिंता खुलकर रहती है। लेकिन शादी करते ही उस पर एक पत्नी और बहू बनकर नये घर को संभालने की जिम्मेदारी आ जाती है। इसी चिंता में लड़की का बेस्ट दे पाना मुश्किल हो जाता है। यहां पर फिर भी हर लड़की यही चाहती है कि ससुराल में सब उससे खुश रहे। ऐसे ही कई खास बातों को गांठ बांधकर आप अपने ससुराल, सास-ससुर की फेवरेट बन सकती है।
आइए जानते है इन खास बातों को-
1- ससुराल में सबका सम्मान करना जरूरी-
यहां पर अपने घर से दूसरे घर यानि ससुराल में आने पर एक लड़की को नया परिवार मिलता है जिसमें माता-पिता से लेकर पति के भाई -बहन अपने होते है। एक अच्छी बहू बनने के लिए आप परिवार के सभी सदस्यों का दिल से सम्मान करें। इससे जहां पर आपके संस्कार की पहचान होती है वहीं पर आपका जुड़ाव परिवार के साथ होता है। यहां पर किसी भी स्थिति में निरादार ना करें।
2- खुद को रखें हमेशा सकारात्मक-
यहां पर नए परिवार में आते ही आप अपने मन में किसी प्रकार का डर या नकारात्मक भाव लेकर ना आएं, क्योंकि अक्सर होता है कि, परिवार के बारे में पहले से पता होने पर हम कल्पना करने लगते है लेकिन आपकी सोच सकारात्मक होनी चाहिए। लड़कियों को शादी के बाद अपना नया जीवन विश्वास और पॉजिटिव माइंडसेट के साथ शुरू करना चाहिए। यहां पर हर परिस्थिति में खुद को संभाल लेने का भरोसा रखें।
3-परिवार के सभी सदस्यों का रखें ख्याल-
यहां पर अपने परिवार में जहां पर आप मम्मी-पापा और भाई-बहन का ख्याल रखती थी वैसे ही आप ससुराल में सभी सदस्यों का ख्याल रखे। इसके लिए यह जरूरी नहीं कि आपको सबके लिए दिनभर काम करना है। आप सबके सुख-दुख में उनका साथ देकर, उनसे खुले दिल से बात करके, उनके स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करके भी एक अच्छी बॉन्डिंग बना सकते हैं।
4- अपनाएं ससुराल के अनूठे रीति-रिवाजों को भी-
ससुराल हमारे घर से किसी अन्य शहर में है तो अमूमन है कि, रीति-रिवाज अलग हो सकते है ऐसे में आप उन रीति-रिवाजों को भी अपनाएं जिनके बारे में आपने सुना ना हो लेकिन ससुराल का परिवार मानता है। यहां पर एक अच्छी बहू बनने के लिए आपको अपने पति के घर की नई संस्कृति के रंग में रंगना होगा, उसके साथ अच्छी तरह से एडजस्ट करना होगा। यदि ऐसा करने में किसी भी तरह की परेशानी आए तो अपनी सास की मदद लें, और उन्हें बड़े प्यार से अपनी बात को समझाएं।
5- बातचीत से मिलेगा हर समस्या का हल
यहां ससुराल में नई बहू के आते ही परिवार के लोग ज्यादा पजेसिव होते है जिसमें पति का आपकी ओर झुकाव और साथ देना परिवार को अपने बेटे से दूर करता है। आपको चाहिए कि, सास-ससुर से इस बारे में बैठकर बातचीत करें कि, कुछ बदला नहीं है। अगर ज्यादा मनमुटाव की स्थिति आए तो आप अच्छी बहू होने के नाते खुद को शांत रखे, तुरंत रिएक्ट ना करें और सही समय देखकर समझदारी से अपनी बात को रखें।
6- पहनावे पर रखें खास ध्यान –
यहां पर पहनावे को लेकर भी आपको ससुराल में खासा ध्यान देने की जरूरत होती है। कुछ घर ऐसे भी होते हैं जहां पहनावा बहुत बड़ा मुद्दा होता है।ऐसे में एक अच्छी बहू बनने के लिए आपको अपने नए परिवार के कल्चर को समझना बहुत जरूरी है। इस बात का खास ख्याल रखें कि शादी के बाद इस तरह का पहनावा न रखें कि मान-सम्मान की हानि हो और घर का कोई भी इंसान दुखी हो।
पढ़ें ये खबर भी-
मैच के बीच में अचानक डांस करने लगे Shubman Gill, टीम के प्रदर्शन से दिखे अच्छे मूड में
MP News: अमरकंटक एक्सप्रेस को दो दिन रहेगी रद्द, यहां पढ़ें मप्र की बड़ी खबरें
Bhopal News: बड़ी खबर, ऑनलाइन हैकिंग का शिकार, परिवार ने उठाया बड़ा कदम, जांच में जुटी पुलिस
Chandrayaan 3: भारत का तीसरा मून मिशन ‘चंद्रयान-3’, सतीश धवन स्पेस सेंटर से इस दिन होगा लॉन्च