/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/21-1.jpg)
रायपुर: बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में जल्द ही विशेष पुलिस बल का गठन किया जाएगा। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को पुलिस विभाग के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने डीजीपी डीएम अवस्थी को जल्द ही विशेष पुलिस बल गठन का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। इसमें स्थानीय युवाओं की भर्ती होगी। साथ ही उन्हें आयु सीमा, शारीरिक मापदंड में विशेष भी दी जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/09/1-4-300x167.png)
सीएम भूपेश बघेल ने बीते सोमवार को सीएम हाउस में पुलिस विभाग की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों के स्थानीय युवाओं को विशेष पुलिस बल में भर्ती करने कहा है। उनका कहना है कि विशेष बल की भर्ती में चयन स्थानीय यानी पंचायत स्तर पर ही किया जाएगा।
स्थानीय लोगों को मिलेगी छूट
सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि, इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों के युवाओं को पुलिस में भर्ती के लिए आयु सीमा, शारीरिक मापदंड आदि में विशेष छूट दी जाएगी।
बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सीएस आरपी मंडल, डीजीपी अवस्थी, गृह विभाग के एसीएस सुब्रत साहू के साथ स्पेशल डीजी संजय पिल्लै, आरके विज, अशोक जुनेजा, गृह सचिव एडी गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us