Special Exchange Offer on iPhone 16: iPhone 16 खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के पास एक शानदार मौका है। दरअसल, हाल ही में Apple ने भारत में ऑफिशियल तौर पर iPhone 16 लॉन्च कर दिया है। इसको ग्राहक Apple के अपने स्टोर और Flipkart और Amazon जैसी फेमस ई-कॉमर्स वेबसाइट (Exchange Offer iPhone 16) से खरीद सकते हैं। वहीं, अब BigBasket, Zepto और Blinkit जैसे क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी 10 मिनट के अंदर नए iPhone की डिलीवरी करने का दावा कर रहे हैं, जिससे उत्सुक खरीददारों के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।
वहीं, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर इस साल की सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल भी शुरू होने वाली है, जिसमें कई आईफोन काफी सस्ते मिलेंगे। हालांकि, आईफोन के बाकी हैंडसेट से पहले ही कंपनी नए iPhone 16 पर एक खास ऑफर (Exchange Offer iPhone 16) लेकर आ गई है, जहां पर iPhone 12 या iPhone 13 जैसे पुराने iPhone मॉडल से अपग्रेड करने का शानदार डिस्काउंट ले सकते हैं। यह शानदार डील उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं, जो Apple के लेटेस्ट डिवाइस में अपग्रेड करने का विचार कर रहे हैं। इस खास डील में आप iPhone 16 को 55,000 रुपये में अपना बना सकते हैं।
iPhone पर क्या है खास ऑफर?
ग्राहक अगर iPhone 13 से iPhone 16 में अपग्रेड करने का विचार कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर एक बेहतरीन ऑफर है। दरअसल, कंपनी इन दिनों पुराने आईफोन 13 पर 28,500 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू दे रही है, जिसमें 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज (Exchange Offer iPhone 16) बोनस भी शामिल है। ये वैल्यू सिर्फ iPhone 13 के अच्छी कंडीशन में होने पर ही मिलेगी। इस एक्सचेंज के साथ, iPhone 16 की कीमत 51,000 रुपये हो जाती है, जो इसे नए iPhone के मॉडल के लिए एक कमाल की डील बनाते हैं।
बता दें कि, आईफोन 12 के यूजर्स के लिए, एक्सचेंज वैल्यू 20 हजार रुपये है। वहीं, एप्पल के ऑफिशियल स्टोर पर आईफोन 13 के लिए एक्सचेंज ऑफर में 25 हजार रुपये तक मिल रहे हैं, जबकि फ्लिपकार्ट का ऑफर आपके पुराने आईफोन के लिए बेहतर है, लेकिन अभी फोन प्लेटफॉर्म पर Sold Out है। आप इस ऑफर का लाभ नए मॉडल स्टॉक में वापस आने के बाद उठा सकते हैं।
iPhone 16 में क्या होगा इस बार खास
बता दें कि, एप्पल कंपनी ने अपनी नई सीरीज में कई दमदार फीचर्स दिए हैं, जो कि परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी करने वालों के लिए डिजाइन किए गए हैं, नए आईफोन 16 सीरीज में कंपनी ने A18 चिप दी है, जो कि इसकी परफॉर्मेंस को पहले से और फास्ट बना देती है। इसमें आपको बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। वहीं, एप्पल ने नई सीरीज की बैटरी भी पहले से बेहतर कर दी है।
कंपनी ने हैंडसेट में 48MP का फ्यूजन कैमरा दिया है। इस कैमरा सिस्टम में 2x टेलीफोटो ऑप्शन भी शामिल है, जो कि क्लियर और शार्प फोटो देता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा, वाइड व्यू कैप्चर करने के लिए एकदम सही है और क्लोज-अप मैक्रो फोटोग्राफी (Exchange Offer iPhone 16) के लिए बेस्ट है। iPhone 16 में इस बार कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया गया है, जिसके जरिए आप फोटोज और वीडियोज को आसानी से लेकर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Infinix Zero Flip 5G: जल्द लॉन्च हो सकता है Infinix का धांसू फ्लिप फोन, कीमत Samsung से होगी आधी! मिलेंगे ये फीचर्स
ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival Sale: अमेजन सेल में iPhone 13 मिलेगा इतना सस्ता, क्या अभी भी खरीदना चाहिए ये फोन?