Advertisment

WOMEN'S SAFETY: महिलाओं की सहायता के लिए विशेष प्रयास, ऊर्जा हेल्पडेस्क का हुआ उद्घाटन

WOMEN'S SAFETY: महिलाओं की सहायता के लिए विशेष प्रयास, ऊर्जा हेल्पडेस्क का हुआ उद्घाटन

author-image
Bansal news
WOMEN'S SAFETY: महिलाओं की सहायता के लिए विशेष प्रयास, ऊर्जा हेल्पडेस्क का हुआ उद्घाटन

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर, जिले में पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है घरेलू हिंसा के संबंध में जहां शासन ने एक और कानून एवं नियमों को कठोर बनाया गया है वहीं दूसरी ओर प्रभावित महिलाओं की सहायता एवं क्षतिपूर्ति के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे है। यह बात पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने लालघाटी थाने में उर्जा हेल्पडेस्क का फीता काट कर उद्घाटन किये जाने के दौरान कहीं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है महिला अपनी समस्या को सार्वजनिक नहीं करना चाहती, तो वह उस कक्ष में महिला आरक्षी प्रभारी को अपनी समस्या के बारे में बता सकती है। इस अनूठी पहल का लाभ पीड़ित महिलाओं को मिलेगा। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अति संवेदनशील है और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने के लिए हेल्प लाइनों के अलावा महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत एक प्रभावी कदम है।

publive-image

इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए पुलिस काफी गंभीर बनी है, इसलिए ऊर्जा हेल्पडेस्क के तहत जहां महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है, वहीं जिले के थानों में महिला सुरक्षा के लिए अलग से हेल्प डेस्क का निर्माण करा कर उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है। जहां महिला हेल्प डेस्क में नि:संकोच अपनी बात कह सकती है। इस अवसर पर डीएसपी संदीप मालवीय, एसडीओपी श्रीमती दिपा डोडवे, बेरछा एसडीओपी भविष्य भास्कर सहित महिलाएं तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Women mission shakti for womens safety special prpgram urja helpdesk
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें