Advertisment

Heroin Recovered: स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 2500 करोड़ रुपये के ड्रग के साथ चार गिरफ्तार

Heroin Recovered: स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 2500 करोड़ रुपये के1 ड्रग के साथ चार गिरफ्तार, Special Cell got a big success four arrested with Heroin Recovered worth Rs 2500 crore

author-image
Shreya Bhatia
Gujarat Drug: एटीएस ने 120 किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त, नशा तस्करी रैकेट से जुड़े तीन भी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई। स्पेशल सेल ने 2500 करोड़ रुपए की 354 किलो हेरोइन जब्त की है। इसके साथ ही एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें हरियाणा से तीन और दिल्ली से एक है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

महीनों से चल रहा था ऑपरेशन
स्पेशल सेल के नीरज ठाकुर ने कहा, ऑपरेशन महीनों से चल रहा था। ड्रग्स अफगानिस्तान से आई थी। उन्हें छिपे हुए कंटेनरों में समुद्र के रास्ते मुंबई से दिल्ली ले जाया गया।

Advertisment

उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पास एक कारखाने में ड्रग को रखा जाना था। उन्हें छिपाने के लिए फरीदाबाद में एक घर किराए पर लिया गया था। लिंक ऑपरेटर अफगानिस्तान में बैठा था। दवाओं की सप्लाई पंजाब में की जानी थी।

पाकिस्तान का भी हाथ हो सकता है
नीरज ठाकुर ने कहा कि इस बात के संकेत हैं कि ऑपरेशन के लिए पैसा पाकिस्तान से भी आ रहा होगा। पिछले महीने दिल्ली के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और 22 लाख साइकोट्रोपिक टैबलेट और कम से कम 245 किलो इसी तरह की ड्रग्स को जब्त किया गया।

delhi Delhi News Haryana Delhi police special cell delhi police दिल्ली ड्रग्स heroin 2500 crore 350 kg drugs recovered Crime Heroine Delhi Police heroin drugs Drugs from Afghanistan drugs smugglers drugs smuggling Drugs Syndicate four arrested four drug smugglers arrested heroin recovered चार गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर ड्रग्स तस्करी ड्रग्स सिंडिकेट हरियाणा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें