Advertisment

Speaker Om Birla First Day: पहले ही दिन ओम ब‍िरला ने लगाई सांसदों की क्‍लास, कहा- ये मैं पहली और आखिरी बार कह रहा हूं

Speaker Om Birla First Day: स्पीकर ओम बिरला एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने हरसिमरत समेत कई सांसदों पर गुस्सा दिखाया।

author-image
aman sharma
Speaker Om Birla First Day: पहले ही दिन ओम ब‍िरला ने लगाई सांसदों की क्‍लास, कहा- ये मैं पहली और आखिरी बार कह रहा हूं

Speaker Om Birla First Day: लोकसभा स्पीकर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीन बार के सांसद ओम बिरला को लगातार दूसरी बार सदन का स्पीकर चुना गया है।

Advertisment

ओम बिरला को सदन का अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनकी कुर्सी पर लेकर गए। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ओम बिरला के स्वागत भाषण में उन्हें ढेर सारी बधाई देते हुए कहा कि ओम बिरला ने आज एक नया इतिहास रचा है।

उन्होने संसदीय कार्य प्रणाली को काफी प्रभावी बनाया है। पीएम मोदी के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी ओम बिरला को दूसरी बार स्पीकर चुने जाने के लिए ढेर सारी बधाइयां दीं। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला का अभिनंदन किया।

https://twitter.com/BeingPolitical1/status/1805893384630124771

एनडीए और विपक्ष के समस्त नेता बारी-बारी से ओम बिरला को 18वीं लोकसभा सदन का स्पीकर चुने जाने की बधाई दे रहे थे। इसी दौरान स्पीकर ओम बिरला अपने स्थान से खड़े होकर सांसदों को नीचे बैठाने को कह रहे थे, लेकिन सांसद उनकी बात नहीं मान रहे थे, जिसके बाद वह गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि जब स्पीकर खड़ा हो जाता है तो, माननीय सदस्यों को स्वयं बैठ जाना चाहिए। मैं यह पहली बार कह रहा हूं। मुझे पांच साल कहने का अवसर नहीं मिलना चाहिए।

Advertisment

ओम बिरला ने हरसिमरत पर हुए गुस्सा

आईयूएमएल के मोहम्मद बशीर ने स्पीकर ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने की बधाई दी। बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल को स्पीकर ने बीच में टोक दिया। उन्होंने कहा कि भाषण बाद में।

https://twitter.com/ThePerilousGirl/status/1805888110204735623

हरसिमरत कौर ने स्पीकर को बधाई देने के बाद कहा कि एक छोटे राज्य की छोटी सी पार्टी की सांसद चुनकर मैं चौथी बार लोकसभा पहुंचीं हूं। इसके बाद उन्होंने नाम लिए बिना ही स्पीकर को टोकना शुरू कर दिया।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी से सांसद मोहम्मद बशीर ने स्पीकर ओम बिरला को सदन का अध्यक्ष चुने जाने की बधाई दी। वहीं, दूसरी और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल को बधाई देने के बाद स्पीकर ने टोक दिया।

Advertisment

उन्होंने कहा कि भाषण बाद में। वहीं, हरसिमरत कौर ने बधाई के बाद कहा है कि मैं एक छोटे राज्य की छोटी सी पार्टी की सांसद चुनकर मैं चौथी बार लोकसभा पहुंचीं हूं।

सुप्रिया सुले ने स्पीकर पर कसा तंज

बारामती लोकसभा सीट से सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा स्पीकर की तारीफ करते हुए कहा कि आपने अपने पिछले कार्यकाल (5 साल) में बहुत बेहतरीन काम किया था, लेकिन आपने हमारे 150 सांसदों को भी सस्पेंड कर दिया था, जिससे हमें बहुत दुख हुआ।

https://twitter.com/ANI/status/1805858302032777580

आशा करते हैं कि इस बार अगले 5 साल तक आप सस्पेंशन के बारे में नहीं सोचेंगे। वहीं, सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा स्पीकर के कोविड काल के दौरान हर सांसद का ख्याल रखने और सदन चलाने के लिए भी उनकी तारीफ की।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail Plea: CBI का कोर्ट में बड़ा बयान, केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाला; CM से पूछताछ जरूरी

ये भी पढ़ें- IMD Monsoon Update 2024: 20 से अधिक राज्यों में मानसून की एंट्री, 5 दिन रहेगा मौसम सुहावना; तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें