Speaker Om Birla First Day: लोकसभा स्पीकर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीन बार के सांसद ओम बिरला को लगातार दूसरी बार सदन का स्पीकर चुना गया है।
ओम बिरला को सदन का अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनकी कुर्सी पर लेकर गए। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ओम बिरला के स्वागत भाषण में उन्हें ढेर सारी बधाई देते हुए कहा कि ओम बिरला ने आज एक नया इतिहास रचा है।
उन्होने संसदीय कार्य प्रणाली को काफी प्रभावी बनाया है। पीएम मोदी के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी ओम बिरला को दूसरी बार स्पीकर चुने जाने के लिए ढेर सारी बधाइयां दीं। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला का अभिनंदन किया।
Om birla ji ne aagaz aisa kiya hai toh 5 saal mai anjaam kaisa hoga ?
Brutal 🤣 pic.twitter.com/ROrMSsGfM9
— Being Political (@BeingPolitical1) June 26, 2024
एनडीए और विपक्ष के समस्त नेता बारी-बारी से ओम बिरला को 18वीं लोकसभा सदन का स्पीकर चुने जाने की बधाई दे रहे थे। इसी दौरान स्पीकर ओम बिरला अपने स्थान से खड़े होकर सांसदों को नीचे बैठाने को कह रहे थे, लेकिन सांसद उनकी बात नहीं मान रहे थे, जिसके बाद वह गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि जब स्पीकर खड़ा हो जाता है तो, माननीय सदस्यों को स्वयं बैठ जाना चाहिए। मैं यह पहली बार कह रहा हूं। मुझे पांच साल कहने का अवसर नहीं मिलना चाहिए।
ओम बिरला ने हरसिमरत पर हुए गुस्सा
आईयूएमएल के मोहम्मद बशीर ने स्पीकर ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने की बधाई दी। बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल को स्पीकर ने बीच में टोक दिया। उन्होंने कहा कि भाषण बाद में।
Om Birla got no chill😂😂
Harsimrat kaur badal asked for more time.. Birla ji scolded her..
She : Asha h aap chhoti partiyo ko bolne ka mauka denge
Birla ji : kyu phle nhi diya tha kya?
She : Diya tha but thoda jyada dena is baar😂😂😂pic.twitter.com/atw0gDS100
— Pooja Sangwan 🇮🇳 (@ThePerilousGirl) June 26, 2024
हरसिमरत कौर ने स्पीकर को बधाई देने के बाद कहा कि एक छोटे राज्य की छोटी सी पार्टी की सांसद चुनकर मैं चौथी बार लोकसभा पहुंचीं हूं। इसके बाद उन्होंने नाम लिए बिना ही स्पीकर को टोकना शुरू कर दिया।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी से सांसद मोहम्मद बशीर ने स्पीकर ओम बिरला को सदन का अध्यक्ष चुने जाने की बधाई दी। वहीं, दूसरी और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल को बधाई देने के बाद स्पीकर ने टोक दिया।
उन्होंने कहा कि भाषण बाद में। वहीं, हरसिमरत कौर ने बधाई के बाद कहा है कि मैं एक छोटे राज्य की छोटी सी पार्टी की सांसद चुनकर मैं चौथी बार लोकसभा पहुंचीं हूं।
सुप्रिया सुले ने स्पीकर पर कसा तंज
बारामती लोकसभा सीट से सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा स्पीकर की तारीफ करते हुए कहा कि आपने अपने पिछले कार्यकाल (5 साल) में बहुत बेहतरीन काम किया था, लेकिन आपने हमारे 150 सांसदों को भी सस्पेंड कर दिया था, जिससे हमें बहुत दुख हुआ।
#WATCH | NCP-SCP MP Supriya Sule says, "…A lot has been done. In 5 years, you have done very good work. But when 150 of my colleagues were suspended, we were all saddened. So, it should be an effort to see that you do not think of suspension in the next 5 years. We are always… pic.twitter.com/MlF1g6g9dM
— ANI (@ANI) June 26, 2024
आशा करते हैं कि इस बार अगले 5 साल तक आप सस्पेंशन के बारे में नहीं सोचेंगे। वहीं, सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा स्पीकर के कोविड काल के दौरान हर सांसद का ख्याल रखने और सदन चलाने के लिए भी उनकी तारीफ की।
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail Plea: CBI का कोर्ट में बड़ा बयान, केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाला; CM से पूछताछ जरूरी