मैड्रिड। Spain Bus Tragedy इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर स्पेन में बड़ा बस हादसा हो गया जिसमें यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल से फिसलकर नदी में जा गिरी जिस हादसे में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया तो वहीं पर अन्य दो लोग घायल हुए है।
जाने क्या है पूरी खबर
आपको बताते बस फिसल कर करीब 40 मीटर नीचे नदी में गिर गई. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने देखा कि पुल के बैरिकेड्स टूटे हुए हैं तो उसने एमरजेंसी सेवाओं को सूचना दी और थोड़ी देर बाद उसने जानकारी दी कि पुल के नीचे बस गिरी हुई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची और लोगों का रेस्क्यू करने में जुट गईं. इस दौरान फायर ब्रिगेड के लोगों ने एक महिला यात्री और बस ड्राइवर को बचा लिया गया।
मौके पर पहुंची आपात कालीन सेवाएं
आपको बताते चलें कि, यहां पर भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर आपातकालीन सेवाएं पहुंची और लोगों का रेस्क्यू करने में जुट गईं। बताया जा रहा है कि, गैलिसिया क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी की तेज धारा के चलते नदी से शवों को निकालने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, जहां पर रेस्क्यू अभियान खत्म हो गया है।