बांग्लादेश। Bangladesh Bus Accident इस वक्त की बड़ी खबर बांग्लादेश से सामने आ रही है जहां पर बीते दिन रविवार को बड़ा सड़क हादसा होने से 19 लोगों की जिंदगी काल के गाल में समा गई। वहीं पर इस हादसे में 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जाने कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चले कि, यह घटना बीते दिन रविवार की बताई जा रही है जहां पर बांग्लादेश के मदारीपुर क्षेत्र में एमाद परिवहन द्वारा संचालित एवं ढाका जा रही बस सुबह करीब साढ़े सात बजे मदारीपुर में एक एक्सप्रेस-वे पर जा रही थी। उसी दौरान बस के तेज रफ्तार होने और पहिया फटने की वजह से बस बेकाबू हो गई और बस खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि, मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलम ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद से बचाव कार्य जारी रहा
आपको बताते चलें कि, इस घटना में तेज रफ्तार बस का हादसा हो गया जिसमें नियंत्रण खोकर खाई में बस गिर गई और मौके पर दमकल सेवा की तीन इकाइयां बचाव कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त बस में कुल 43 से अधिक यात्री सवार थे, जो ढाका जा रहे थे।