Advertisment

Euro 2024 Final: यूरो कप 2024 में स्पेन की शानदार जीत, फाइनल में इंग्लैंड को दी शिकस्त; चौथी बार किया खिताब पर कब्जा

Euro 2024 Final: यूरो कप 2024 के फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से पराजित कर खिताब चौथी बार जीत लिया है।

author-image
aman sharma
Euro 2024 Final: यूरो कप 2024 में स्पेन की शानदार जीत, फाइनल में इंग्लैंड को दी शिकस्त; चौथी बार किया खिताब पर कब्जा

Spain Beats England In Euro 2024 Final: यूरो कप 2024 के फाइनल मुकाबले में स्पेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को फाइनल में पराजित कर दिया। पूरे टूर्नामेंट में स्पेन की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और साल 2024 का यूरो कप अपने नाम किया।

Advertisment

14 जुलाई रविवार को बर्लिन में यह मुकाबला खेला गया था। इसमें स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया। स्पेन का यह रिकॉर्ड चौथा यूरो कप का खिताब था। जबकि इंग्लैंड को एक बार फिर फाइनल में पहुंचकर रनरअप से ही संतोष करना पड़ेगा।

https://twitter.com/EURO2024/status/1812612296578855407

पहले हाफ का कुछ ऐसा रहा हाल

स्पेन और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। रेफरी की अंतिम सिटी बजने तक यह तय नहीं था कि यूरो कप 2024 का चैंपियन कौन होगा। दरअसल, पहले हाफ तक दोनो टीमों की तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने गोल नहीं दागा था, हालांकि, इस दौरान स्पेनिश टीम के खिलाड़ियों ने अपना दमदबा शुरुआत में बनाए रखा और 66 प्रतिशत बॉल पजेशन रही थी।

वहीं, दूसरी और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी फिल फोडेन के पास पहले हाफ के अतिरिक्त समय में गोल करके इंग्लैंड को बढ़त दिलाने का सुनहरा मौका था. लेकिन स्पेन के गोलकीपर यू. सिमोन ने इंग्लैंड की इस बढ़त को अपने शानदार बचाव से रोक दिया।

Advertisment

2020 में रनरअप रहा था इंग्लैंड

इससे पिछसे संस्करण में इंग्लैंड ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। साल 2020 में खेले गए टूर्नामेंट में इटली और इंग्लैंड के बीच सांसे रोक देने वाला फाइनल मुकाबला केला गया था, जिसमें इटली को जीत मिली थी। वहीं, इंग्लैंड का यह लगातार दूसरा फाइनल मुकाबला था।

https://twitter.com/EURO2024/status/1812625520229556264

यूरो कप 2024 चैंपियन स्पेन ने इससे पहले साल 1964, 2008 और 2012 में यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब जीता था। यूरो कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्पेन इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई है।

इसके बाद दूसरे स्थान पर जर्मनी का नाम है, जिन्होंने तीन बार इस खिताब का जीता है। बता दें कि इंग्लैंड ने यूरो चैंपियनशिप के 66 साल के इतिहास में एक भी बार चैंपियन नहीं बन पाया है।

Advertisment

https://twitter.com/England/status/1812606390361342334

दूसरे हाफ में दन दनादन गोल

पहले हाफ में शून्य गोल होने के बाद दूसरा हाफ और भी ज्यादा एक्शन से भरा रहा। फाइनल मैच के 47वें मिनट में निकोलस ने लैमिन यामल के शानदार क्रॉस की मदद से मैच का पहला गोल किया और स्पेन को 1-0 से आगे कर दिया।

https://twitter.com/EURO2024/status/1812618429326631116

इसके बाद 73वें मिनट में बतौर सब्सटीट्यूट खिलाड़ी बनकर आए कोल पामर ने जूड बैलिंगहम के क्रॉस पर गोलकीपर को चकमा देकर गोल दाग दिया और इंग्लैंड को फाइनल में बराबरी पर ला खड़ा किया।

इंग्लैंड के गोल के बाद 13 मिनट तक बराबरी पर चल रहे खेल के 86वें मिनट में स्पेन के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी मिकेल ओयारजाबल ने स्पेन के लिए दूसरा गोल दागा, जो कि फाइनल मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ। बता दें कि, निर्णायक गोल में असिस्ट मार्क कुकुरेला ने किया था।

Advertisment

इंग्लैंड और स्पेन का सेमीफाइनल का सफर

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में नीदरलैंड्स को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जबकि स्पेन ने फ्रांस को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। यूरोकप 2024 जर्मनी की मेजबानी में खेला गया था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में स्पेन के हाथों हार के बाद टीम बाहर हो गई थी।

ये भी पढ़ें- Gujarat Road Accident: अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ट्रक ने छह लोगों को कुचला; यात्रियों की निकली चीख पुकार

ये भी पढ़ें- CG New education policy Implemented: पांचवीं क्‍लास तक छत्‍तीसगढ़ी भाषा-बोली में होगी पढ़ाई, इंप्‍लीमेंट बड़ी चुनौती

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें