Spain Beats England In Euro 2024 Final: यूरो कप 2024 के फाइनल मुकाबले में स्पेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को फाइनल में पराजित कर दिया। पूरे टूर्नामेंट में स्पेन की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और साल 2024 का यूरो कप अपने नाम किया।
14 जुलाई रविवार को बर्लिन में यह मुकाबला खेला गया था। इसमें स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया। स्पेन का यह रिकॉर्ड चौथा यूरो कप का खिताब था। जबकि इंग्लैंड को एक बार फिर फाइनल में पहुंचकर रनरअप से ही संतोष करना पड़ेगा।
🇪🇸 Spain are champions of Europe 🏆#EURO2024 pic.twitter.com/Ch0AF0iPWl
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) July 14, 2024
पहले हाफ का कुछ ऐसा रहा हाल
स्पेन और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। रेफरी की अंतिम सिटी बजने तक यह तय नहीं था कि यूरो कप 2024 का चैंपियन कौन होगा। दरअसल, पहले हाफ तक दोनो टीमों की तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने गोल नहीं दागा था, हालांकि, इस दौरान स्पेनिश टीम के खिलाड़ियों ने अपना दमदबा शुरुआत में बनाए रखा और 66 प्रतिशत बॉल पजेशन रही थी।
वहीं, दूसरी और इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी फिल फोडेन के पास पहले हाफ के अतिरिक्त समय में गोल करके इंग्लैंड को बढ़त दिलाने का सुनहरा मौका था. लेकिन स्पेन के गोलकीपर यू. सिमोन ने इंग्लैंड की इस बढ़त को अपने शानदार बचाव से रोक दिया।
2020 में रनरअप रहा था इंग्लैंड
इससे पिछसे संस्करण में इंग्लैंड ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। साल 2020 में खेले गए टूर्नामेंट में इटली और इंग्लैंड के बीच सांसे रोक देने वाला फाइनल मुकाबला केला गया था, जिसमें इटली को जीत मिली थी। वहीं, इंग्लैंड का यह लगातार दूसरा फाइनल मुकाबला था।
Fought to the very end time and time again…
So much to be proud of, @England 🦁#EURO2024 pic.twitter.com/VmQqZV8xWk
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) July 14, 2024
यूरो कप 2024 चैंपियन स्पेन ने इससे पहले साल 1964, 2008 और 2012 में यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब जीता था। यूरो कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्पेन इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन गई है।
इसके बाद दूसरे स्थान पर जर्मनी का नाम है, जिन्होंने तीन बार इस खिताब का जीता है। बता दें कि इंग्लैंड ने यूरो चैंपियनशिप के 66 साल के इतिहास में एक भी बार चैंपियन नहीं बन पाया है।
We fell short of what we wanted to achieve this summer, but this group gave everything and have done us proud.
Your support in Germany and back home has been incredible. Thank you. ❤️ pic.twitter.com/YBivqQXfJe
— England (@England) July 14, 2024
दूसरे हाफ में दन दनादन गोल
पहले हाफ में शून्य गोल होने के बाद दूसरा हाफ और भी ज्यादा एक्शन से भरा रहा। फाइनल मैच के 47वें मिनट में निकोलस ने लैमिन यामल के शानदार क्रॉस की मदद से मैच का पहला गोल किया और स्पेन को 1-0 से आगे कर दिया।
🔝 performance
🔝 tournamentNico Williams is the real deal 👏@Vivo_GLOBAL | #EUROPOTM pic.twitter.com/lPu38RWoX0
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) July 14, 2024
इसके बाद 73वें मिनट में बतौर सब्सटीट्यूट खिलाड़ी बनकर आए कोल पामर ने जूड बैलिंगहम के क्रॉस पर गोलकीपर को चकमा देकर गोल दाग दिया और इंग्लैंड को फाइनल में बराबरी पर ला खड़ा किया।
इंग्लैंड के गोल के बाद 13 मिनट तक बराबरी पर चल रहे खेल के 86वें मिनट में स्पेन के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी मिकेल ओयारजाबल ने स्पेन के लिए दूसरा गोल दागा, जो कि फाइनल मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ। बता दें कि, निर्णायक गोल में असिस्ट मार्क कुकुरेला ने किया था।
इंग्लैंड और स्पेन का सेमीफाइनल का सफर
इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में नीदरलैंड्स को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जबकि स्पेन ने फ्रांस को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। यूरोकप 2024 जर्मनी की मेजबानी में खेला गया था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में स्पेन के हाथों हार के बाद टीम बाहर हो गई थी।
ये भी पढ़ें- Gujarat Road Accident: अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा, एक ट्रक ने छह लोगों को कुचला; यात्रियों की निकली चीख पुकार
ये भी पढ़ें- CG New education policy Implemented: पांचवीं क्लास तक छत्तीसगढ़ी भाषा-बोली में होगी पढ़ाई, इंप्लीमेंट बड़ी चुनौती