Spain Airport Incident : साल 1977, 27 मार्च यह तारी दुनिया के सबसे बड़े और भयानक विमान हादसे की तारीख है। उस दिन पूरी दुनिया की नजरे इस विमान हादसे पर थी। क्योंकि दुनिया में पहली बार इतना खतरनाक हादसा हुआ था। इस हादसे में 583 लोगों की मौत हुई थी। जब भी इस हादसे की कहानी सामने आती है तो लोगों के दिल दहल उठते है।
27 मार्च 1977 के दिन स्पेन के रनवे पर दो बोइंग विमान भिड़ गए थे। इस हादसे में 583 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। ये दुर्घटना स्पेन में टेनेराइफ़ द्वीप पर लॉस रोडियोस हवाई अड्डे के रनवे पर हुई थी।
कैसे हुई विमानों की टक्कर ?
जिन दो विमानों में टक्कर हुई थी उनमें एक था KLM फ्लाइट 4805, जिसने एम्सटर्डम से उड़ान भरी थी, वहीं दूसरी थी Pan Am अमेरिकन फ्लाइट 1736, जो अमेरिका के लॉस एंजिलिस से आ रही थी। दोनों विमानों को एक ही एयरपोर्ट पर जाना था। लेकिन उस इलाके में एक विस्फोट होने के बाद वहां अफरातफरी फैल गई थी। जिसके चलते एयरपोर्ट के रास्ते बंद करने पड़े और एयर ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा।
बता दें कि KLM का विमान पहले रनवे पर उतर चुका था, और उसके पीछे था-लॉस एंजिलिस से आ रहा अमेरिकी विमान। चारो ओर धुंध थी। दोनों विमान चालकों को साफ दिखाई नहीं दे रहा था। खबरों के अनुसार जैसे ही विमान रनवे पर आया उस वक्त विजिबलिटी करीब 500 मीटर थी। जैसे ही ज्ञस्ड के विमान ने टेकऑफ के लिए रन करना शुरू कर दिया अमेरिकी विमान से जा टकराया। दोनों विमानों में टक्कर इतनी जोरदार थी की चारों तरफ आग फैल गई थी। विमान धू धू कर जलने लगे थे। इस हादसे में विमान में सवार 583 लोगों की मौत हो गई थी केवल अमेरिकी विमान के 61 लोगों को ही बचाया जा सका था।