/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/SpaceX-Polaris-Dawn-2.webp)
SpaceX Polaris Dawn
SpaceX Polaris Dawn: एलन मस्क की स्पेस कंपनी SpaceX दुनिया का पहला प्राइवेट स्पेसवॉक मिशन लॉन्च करने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि आज यानी 27 अगस्त को पोलारिस डॉन प्रोग्राम को Falcon 9 रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा।
इस मिशन के लिए स्पेसएक्स ने एक स्पेशल सूट बनाया है, जिसे पहनकर अंतरिक्ष यात्री स्पेस में चहलकदमी करेंगे। 50 साल से ज्यादा समय से इस ऑर्बिट में कोई एस्ट्रोनॉट नहीं गया है। वहां 2 एस्ट्रोनॉट स्पेसवॉक भी करेंगे।
यह दुनिया की पहली प्राइवेट स्पेसवॉक होगी। 5 दिन के इस मिशन का नाम पोलारिस डॉन है, जिसे शाम 4:08 बजे लॉन्च किया जाएगा। बिलेनियर जेरेड आइसेकमैन मिशन कमांडर हैं। US एयरफोर्स के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल किड पोटेट पायलट है। स्पेसएक्स की सारा गिलिस और अन्ना मेनन मिशन स्पेशलिस्ट हैं।
https://twitter.com/PolarisProgram/status/1808561217033670969
ISS से इतने ऊपर जाएगा मिशन
Polaris Dawn Mission को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से भी ऊपर ले जाने की बात कही जा रही है। यह पृथ्वी से लगभग 700 किलोमीटर ऊपर जा सकता है। जबकि आईएसएस (ISS) पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊपर मौजूद है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/एक्स्ट्रावेहिकुलर-एक्टिविटी-EVA-300x189.webp)
पोलारिस के यात्री जाएंगे Dragon स्पेसक्रॉफ्ट में
आपको बात दें कि इस मिशन के लिए ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट का इस्तेमाल किया जाना है। यह स्पेसक्रॉफ्ट Crew-1 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर ले जा चुका है। इसी के साथ उनकी सफल वापसी भी करा चुका है। इसके अलावा Inspiration4 के लिए भी इसका यूज किया गया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-27-at-2.36.41-PM-300x200.jpeg)
जो ऑर्बिट में जाने वाला पहला ऑल-सिविलियन मिशन बना था। यह इस मिशन को सपोर्ट करने वाले पहले फेज के बूस्टर के लिए चौथी उड़ान होने वाली है। जिसने पहले Crew-8 और दो स्टारलिंक मिशन लॉन्च किए थे।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828377164649295911
स्पेसक्रॉफ्ट के अलग होने के बाद Falcon 9 अटलांटिक महासागर में तैनात ए शॉर्टफॉल ऑफ ग्रेविटास ड्रोनशिप पर उतरेगा। इस मिशन का लाइव वेबकास्ट लिफ्टऑफ से लगभग 3.5 घंटे पहले शुरू होगा। इसे आप सोशल मीडिया के माध्यम से प्लेटफॉर्म X पर @SpaceX अकाउंट पर देख सकते हैं।
ये 4 लोग जाएंगे मिशन पर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-27-at-2.36.50-PM-300x225.jpeg)
स्पेसएक्स के पोलारिस डॉन मिशन में अरबति एंटरप्रेन्योर जेरेड इसाकमैन ने पैसा लगाया है। इसके तहत 4 लोग स्पेस के सफर पर जाने वाले हैं। इनमें खुद जेरेड इसाकमैन, अमेरिकी एयर फोर्स में पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल पायलट स्कॉट “किड” पोटेट के अलावा स्पेसएक्स की दो इंजीनियर- सारा गिलिस और ऐना मेनन के नाम शामिल हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Dragon-स्पेसक्रॉफ्ट-300x189.webp)
सिर्फ 2 लोग करेंगे स्पेसवॉक
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मिशन के चार क्रू मेंबर में से केवल दो लोग ही पृथ्वी की ऑर्बिट में क्रू ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकलकर टेथर्ड स्पेसवॉक करेंगे। यह स्पेसवॉक इसलिए भी खास है क्योंकि इससे स्पेसएक्स के नए स्पेससूट की पहली बड़ी टेस्टिंग सामने आएगी।
आकाश में चहलकदमी करने के लिए स्पेसएक्स ने खास एक्स्ट्रावेहिकुलर एक्टिविटी (EVA) सूट तैयार किया है, जिसे पहनकर पोलर डॉन मिशन के सदस्य स्पेसवॉक करेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें