Advertisment

कौन है अन्ना मेनन, जो होंगी नए अमेरिकी अंतरिक्ष मिशन की टीम में शामिल

कौन है अन्ना मेनन, जो होंगी नए अमेरिकी अंतरिक्ष मिशन की टीम में शामिल spacex engineer anna menon to join crew of new space mission

author-image
Bansal News
कौन है अन्ना मेनन, जो होंगी नए अमेरिकी अंतरिक्ष मिशन की टीम में शामिल

दुनिया के रहीसों में शामिल अरबपति जैरेड इसाकमैन के स्पेस मिशन के चालक दल में अन्ना मेनन शामिल होने जा रही है। अमेरिकी अरबपति जैरेड इसाकमैन ने हाल ही में स्पेश मिशन की घोषणा की है। जैरेड इसाकमैन के इस स्पेशल मिशन में भारतीय मूल की इंजीनियर अन्ना मेनन चालक दल का हिस्सा होंगी। इससे पहले अन्ना मेनन ने इसाकमैन के पहले प्राइवेट स्पेस चालक दल की अगुवाई की थी। अन्ना मेनन स्पेसएक्स में इंजीनियर है। स्पेसएक्स में मेनन चालक दल से सबंधित कार्य और उनके संचालन का कार्य देखती है।

Advertisment

इसाकमैन ने किया था पोलरिस प्रोग्राम का ऐलान

जैरेड इसाकमैन अमेरिका के अबपतियों में आते है। वह शिफ्ट4 कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ हैं। इसाकमैन इंस्पिरेशन4 मिशन की कमान संभाल चुके है और अब वह पोलरिस प्रोग्राम की कमान संभाले हुए है। उनके पहले मिशन का नाम पोलरिस डॉन है, जिसे 2022 के अंत में नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से भेजा जाएगा। इस मिशन में भी अन्ना मेनन एक्सपर्ट और मेडिकल अधिकारी हैं।

कौन हैं अनिल मेनन?

जैरेड इसाकमैन के मिशन में शामिल होने वाली भारतीय मूल की अन्ना मेनन अनिल मेनन की पत्नी है। अनिल मेनन के पिता मलयाली है और उनकी माता यूक्रेनी से हैं। वह भी अंतरिक्ष के कई मिशन में अपनी भूमिका निभा चुके है।

Apollo Mission nasa Mission Space Mission america NASA SPACE digital culture moon Moon Mission #artemismissions Anil Menon Anna Menon artemis mission artemis moon base international astronautical congress Jared Isaacman Jared Isaacman America missions moon mission 2024 Moon Mission News Nasa Future Moon Mission nasa moon base nasa moon mission Nasa News NasaMoon Mission reconnaisance spacex engineer anna menon spacex moon mission spacex nasa moon mission spacex plans for the future
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें