Advertisment

Space Tourism : पर्यटकों को अंतरिक्ष की सैर कराएगी यह कंपनी, करोड़ों के दाम में टिकट

author-image
Bansal news
Space Tourism : पर्यटकों को अंतरिक्ष की सैर कराएगी यह कंपनी, करोड़ों के दाम में टिकट

Space Tourism : अगर आप अंतरिक्ष की सैर करना चाहतें है तो आप के लिए एक खुशखबरी है। हाल हि में एक प्राइवेट कंपनी 'वर्जिन गैलेक्टिक' ने यह घोसणा की है की वह आम लोगों के लिए Space Tourism सेवा शुरू करने जा रही है।

Advertisment

साथ ही कंपनी नें जानकारी देते हुए यह भी बताया है की इस सेवा को अगले महिनें जल्द ही शुरू किया जा सकता है। इस व्यावसायिक Space Tourism सेवा को 'गैलेक्टिक 01'  के नाम से जाना जाएगा।

गैलेक्टिक 01 की पहली उड़ान

व्यावसायिक Space Tourism सेवा देने वाली कंपनी की पहली उड़ान में कोई आम इंसान नहीं सफर करेगा। कंपनी का कहना है गैलेक्टिक 01 पूरी तरह से research बेस्ड एक वैज्ञानिक मिशन होगा जिसमें बैठे सवार microgravity research में हिस्सा लेंगे।

कंपनी ने यह भी क्लियर किया है की अगस्त से ‘गैलेक्टिक-2’ में आम पर्यटकों के लिए इस अंतरिक्ष उड़ान सेवा शुरू किया जाएगा।

Advertisment

तकनीकी कठिनाइयों से हुई देरी

व्यावसायिक उड़ान सेवा देने जा रहे कंपनी के मालिक रिचर्ड ब्रैन्सन ने इस सेवा को बहुत पहले 2007 में ही शुरू करना चाहते थे लेकिन तकनीकी कठिनाइयां और मिशन failure से उनको इसमें इतना टाइम लग गया। रिचर्ड ब्रैन्सन ने 2004 में इस सफर की शुरूआत की थी जो अब जाकर पूरी हो रही है।

करोड़ों का टिकट

कंपनी के घोषणा करने के बाद अंतरिक्ष में सैर करने के लिए 800 से ज्यादा लोगों ने प्री बुकिंग करा लिया है।

भारतीय रुपया में अगर बाप करें तो  Space Tourism कराने के लिए इस कंपनी ने एक टिकट का दाम 3 करोड़ रुपया रखा है।

Advertisment

कंपनी नें यह दावा किया है की अंतरिक्ष में सैर कराने के लिए इन्होंने ऐसे रॉकेट को डिजाइन किया है जिससे सब कुछ क्लियर दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें: 

Delhi Metro Viral: मेट्रो में लड़के ऐसे बना रहे थे वीडियो, लोगों ने लगाई क्लास

Blood Pressure Control Tips: High ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं यह 5 टिप्स

Advertisment

Aadhar Phone link: आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है या नही, ऐसे करें चेक

economy ISRO NASA space travel scientist space x space journey space traveller
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें