हाइलाइट्स
- कटनी CSP के पति ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप
- तहसीलदार पति ने एसपी की मुख्य सचिव और डीजीपी से की शिकायत
- कटनी एसपी पर घर तोड़ने और ब्लैकमेलिंग के आरोप
Katani SP vs CSP Controversy: मध्य प्रदेश में होली से ठीक पहले एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिससे कटनी और दमोह समेत भोपाल के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। दमोह में पदस्थ तहसीलदार डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर उनका घर तोड़ने के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने से एसपी अभिजीत रंजन द्वारा पत्नी को ब्लैकमेल करने की बात भी कहा है। इस मामले में तहसीलदार शर्मा ने मुख्य सचिव और डीजीपी को भी पत्र लिखा। जो पत्र अब जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं आरोपों से घिरे कटनी एसपी अभिजीत रंजन कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
CSP के तहसीलदार पति ने कहा- पत्नी को SP कर रहे ब्लैकमेल
दमोह तहसीलदार डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने DGP से शिकायत की है कि एसपी कटनी अभिजीत रंजन उनकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे हैं, उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपनी CSP पत्नी का अन्य किसी जिले में तबादला कराने की मांग की है। पीड़ित तहसीलदार की शिकायत पर दमोह कलेक्टर ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विषय है। हमारी इस मामले में पूरी निगाह है। हालांकि, पूरे मामले में एसपी, सीएसपी और सीएसपी के पति कुछ कहने को तैयार नहीं हैं।
सीएसपी के तहसीलदार पति ने शिकायती पत्र में क्या लिखा ?
जानकारी के मुताबिक, कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा वर्तमान में दमोह में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं। उनका DGP को लिखा एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन मेरे परिवार तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही मेरी पत्नी की नौकरी चाट जाने की धमकी दी है। तहसीलदार ने CSP पत्नी का तबादला सतना, रीवा या सीधी में करने की मांग की है।
तहसीलदार के चाचा ने भी DGP को लिखा पत्र
तहसीलदार के चाचा वकील देवेंद्र शर्मा ने भी DGP को एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि “भतीजे डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा (तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दमोह म.प्र.) को कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने जान से मारने की धमकी दी है। पारिवारिक तोड़ने की कोशिश कर बहू की नौकरी चाट लेने की धमकी भी दी है।”
उन्होंने पत्र में यह भी बताया कि “पद के दुरुपयोग संबंधी एक पत्र रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन कटनी को भी भेजा गया है। जिसकी जानकारी लगते ही एसपी पूरी तरह से बौखला गए हैं। साथ ही अपने पुलिस के जवानों को सादी वर्दी में और आपराधिक तत्वों से मेरी जबलपुर में रेकी करवा रहा है तथा सुनसान जगह में गाड़ी रुकवाकर ये धमकी दिलवाता है कि उसके खिलाफ जो भी आवेदन दिए गए हैं उसे वापस लिया जाए। वरना बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। एसपी ने वकील को भी फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी है।”
दमोह SP ने क्या कहा ?
दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने इस मामले में कहा, “मुझे उनके वकील का पत्र प्राप्त हुआ है। अवलोकन के पश्चात मुझे ऐसा लगता है कि यह मामला हमारे कार्यक्षेत्र के बाहर का है। हम इस पत्र में उनका जो भी नियमानुसार कानूनी पक्ष बनता है, उसे लिखकर वापस करेंगे। इस मामले में यदि कोई कार्रवाई होगी, तो वह कटनी में या उनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस की तरफ से दमोह में कोई कार्रवाई अपेक्षित नहीं है, इसलिए पत्र को वापस किया जा रहा है।”
दमोह कलेक्टर बोले- तहसीलदार शर्मा ड्यूटी से गायब नहीं
इस पूरे विवाद के बीच तहसीलदार डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा के ड्यूटी से गैरहाजिर रहने की खबरें भी सामने आ रही थीं। इस पर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि तहसीलदार शर्मा ने विधिवत अवकाश लिया था और वह बिना अनुमति के अनुपस्थित नहीं हैं। उन्होंने कहा, “इस विषय में मैं अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि यह उनका व्यक्तिगत विषय है। लेकिन मैं यह जरूर स्पष्ट करना चाहूंगा कि तहसीलदार डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ड्यूटी से गायब नहीं हैं। उन्होंने बाकायदा आवेदन देकर हमसे दो बार अवकाश लिया था, जिसे हमने उन्हें स्वीकृत किया। उन्होंने अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए अवकाश मांगा था, जिसे मंजूरी दी गई थी। वे अनधिकृत रूप से अनुपस्थित नहीं हैं।”
इंदौर महू हिंसा: कलेक्टर ने 2 आरोपियों पर लगाई रासुका, अब तक 8 FIR, 12 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार
Indore Mhow Violence NSA: इंदौर कलेक्टर आशीष आशीष सिंह ने महू हिंसा के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की है। कलेक्टर ने इंदौर ग्रामीण की एसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए महू थाना क्षेत्र के आरोपी सोहेल पिता शाहिद कुरैशी और एजाज पिता मोहम्मद रफीक पर रासुका की धारा लगाई है।उल्लेखनीय है कि विगत रविवार, 9 मार्च को देर रात चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जुलूस के बाद महू में दो समुदाय में भिड़ंत हो गई थी। इस हिंसा में दोनों पक्षों की तरफ से पथराव करते हुए कई वाहनों में आग लगा दी गई थी। इस मामले में अब तक 8 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जबकि 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….