Advertisment

CG News: SP ने आरक्षक अरविंद मिश्रा को सस्पेंड किया, NDPS एक्ट मामले में मिली संदिग्ध भूमिका

CG News: SP ने आरक्षक अरविंद मिश्रा सस्पेंड किया, NDPS एक्ट मामले में मिली संदिग्ध भूमिका, पढ़े पूरी खबर बंसल न्यूज पर

author-image
Agnesh Parashar
CG News: SP ने आरक्षक अरविंद मिश्रा को सस्पेंड किया, NDPS एक्ट मामले में मिली संदिग्ध भूमिका

हाइलाइट्स

  • आरक्षक को पुलिस लाइन में अटैच किया
  • एसपी जांच के भी दिए निर्देश
  • एसपी की ये तीसरी बड़ी कार्रवाई
Advertisment

दुर्ग। जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एंटी क्राइम और सायबर यूनिट में पदस्थ आरक्षक अरविंद मिश्रा सस्पेंड कर दिया है। आरक्षक के खिलाफ ये कार्रवाई NDPS एक्ट के एक मामले में पाई गई संदिग्ध भूमिका के चलते की गई है।

    एसपी ने जारी किया आदेश

बीते मंगलवार को इसका आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि आरक्षक क्रमांक 547 अरविंद मिश्रा एसीसीयू भिलाई दुर्ग में पदस्थ है। आरक्षक के खिलाफ थाना खुर्सीपार में दर्ज एक एनडीपीएस केस में भूमिका संदिग्ध मिली है।

आरक्षक को पुलिस लाइन में अटैच किया

एसपी दुर्ग ने 13 फरवरी को इस संबंध में आदेश जारी किया है। एसपी ने अपने आदेश में लिखा है कि आरक्षक क्रमांक 547 अरविंद मिश्रा एसीसीयू भिलाई दुर्ग में पदस्थ है। थाना खुर्सीपार में दर्ज एक एनडीपीएस के मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है। आरक्षक अरविंद मिश्रा सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन अटैच किया गया है।

Advertisment

    एसपी जांच के भी दिए निर्देश

आरक्षक के खिलाफ जांच भी होगी। एसपी ने इसकी जानकारी दी। इस मामले की जांच दुर्ग के क्राइम डीएसपी राजीव शर्मा करेंगे। एसपी ने राजीव शर्मा को 7 दिन के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा है।

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-imageएसपी-जितेंद्र शुक्ला[/caption]

    एसपी की ये तीसरी बड़ी कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस जवानों को हटा चुके हैं। उनकी ज्वाइन के बाद ये तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले एसपी ने महादेव सट्टा एप मामले में सिपाही भीम सिंह यादव और सहदेव सिंह यादव सस्पेंड किया था।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें