/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gbbbbbbbbbbbbbbbbb.jpg)
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले में दौरे पर निकले एसपी जगदीश डावर ने मानवता की मिसाल पेश की। एसपी ने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवाओं को अपनी गाड़ी से मक्सी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। इससे घायलो को सही वक्त पर इलाज मिल पाया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-25-at-10.20.37-PM.jpeg)
एसपी श्री डावर मक्सी थाना क्षेत्र में भ्रमण पर थे तभी ग्राम बघेरा के पास दो बाइको की आमने सामने की जोरदार भिडंत हो गई। दुर्घटना को देखकर एसपी श्री डावर ने तुरंत अपना वाहन रोककर घायलों को अपने वाहन से तत्काल पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-25-at-10.20.37-PM-1.jpeg)
मक्सी थाना प्रभारी गोपाल चौहान ने बताया कि हादसे में दासूराम परमार 55 वर्ष व राकेश पिता दासूराम परमार 32 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बघेरा तथा जीवन पिता मालाराम 19 वर्ष, मोहन पिता मालाराम 26 वर्ष दोनो निवासी उज्जैन घायल हुए है जिनका उपचार जारी है। मक्सी शासकीय अस्पताल की सुश्री संदिपा विश्वकर्मा नर्सिग आफीसर व ज्ञानसिंह लोधी स्पोटिग स्टॉप ने बताया कि घायलों में सही समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। इससे चारो लोगो को उचित उपचार तुरंत मिल पाया। डॉक्टर ने इस बात के लिए एसपी की तारीफ की।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें