बदायूं (उप्र), 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में राजस्व विभाग और आपूर्ति विभाग की टीम ने बुधवार को जिले के अलापुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता के गोदाम से सरकारी राशन का 550 बोरी चावल बरामद किया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।
अधिकारियों ने बताया कि जांच के लिए गयी टीम ने जब गोदाम के पास एक कोटेदार के यहां राशन की जांच की तो वहां पर कम चावल मिला।
बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया, ‘‘राशन कोटेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। राशन कोटेदार पांच दुकानों का संचालन कर रहा था। घपला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।’’
जिला आपूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘जिलाधिकारी के निर्देश पर छापा मारा गया। फहीमुद्दीन को पकड़ लिया गया है। उनके घर और ट्रक से 550 बोरी चावल बरामद किया गया है। एक अन्य कोटेदार के यहां से राशन कम मिला है।’’
छापे के दौरान फहीमुद्दीन के भाई को भी गिरफ्तार किया गया, जबकि ट्रक चालक फरार है।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि फहीमुद्दीन सपा के जिला सचिव हैं और उनके गोदाम से अवैध राशन मिलने के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
भाषा सं जफर सुरभि शाहिद
शाहिद