/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/QOq6Pvas-बड़ी-खबर-24.webp)
हाइलाइट्स
- BSP की रैली के बाद सपा में अलर्ट
- अखिलेश यादव ने आकाश आनंद पर तंज कसा
- जाति आधारित भेदभाव और राजनीति पर हमला
Akhilesh Yadav: लखनऊ (Lucknow) में बसपा की बड़ी रैली के बाद समाजवादी पार्टी अलर्ट मोड में आ गई है। पार्टी ने तय किया है कि अब वह दलित समाज के बीच जाकर अपने पुराने कार्यकाल के कामों को याद दिलाएगी। इसमें समाजवादी पेंशन (Samajwadi Pension), आवास योजना (Housing Scheme) और अन्य लाभकारी योजनाओं को प्रमुखता से बताया जाएगा। हर जिले में सपा नेताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है कि वे दलित बस्तियों (Dalit Areas) में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएं। इस दौरान सपा यह बताएगी कि उसकी सरकार ने दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के हित में किस तरह काम किया था।
यह भी पढ़ें: Maruti Alto K10 Offer: दिवाली पर सस्ती और शानदार कार खरीदने का मौका, Maruti Alto K10 पर 52,500 रुपये तक की छूट
अखिलेश यादव का पलटवार
बसपा प्रमुख मायावती के पीडीए अभियान पर निशाना साधने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “आकाश आनंद (Aakash Anand) समझदार और जागरूक हैं, लेकिन जितनी जरूरत बीएसपी को है, उससे ज्यादा बीजेपी (BJP) को है।” अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जातीय समीकरणों की राजनीति करती है और जब हारने लगती है तो अदालतों की शरण लेती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को समाज को बांटने की आदत है, जबकि सपा सभी वर्गों को जोड़ने का काम करती है।
जाति आधारित भेदभाव और राजनीति पर हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि जाति के आधार पर भेदभाव अब भी देश में मौजूद है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा (Haryana) में एक आईपीएस अधिकारी ने भेदभाव के कारण आत्महत्या कर ली और न्यायपालिका में भी जातिगत हमले देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का पीडीए से डरना स्वाभाविक है, क्योंकि यह अभियान सबको साथ लेकर चलने की दिशा में है।
बिहार चुनाव में प्रचार को तैयार अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर बिहार (Bihar) के चुनाव में उन्हें बुलाया गया तो वे प्रचार के लिए जरूर जाएंगे। उन्होंने विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब हमारे विदेश मंत्री तालिबान (Taliban) के विदेश मंत्री का स्वागत कर सकते हैं, तो मुख्यमंत्री को भी इस पर बोलना चाहिए।
फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने पर बोले अखिलेश
अखिलेश यादव का 85 लाख फॉलोअर्स वाला फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) एक दिन पहले ब्लॉक कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि उन पर “सेक्सुअल उत्पीड़न और हिंसा” जैसी शिकायतें लगाई गई थीं। अखिलेश ने कहा कि उन्होंने सिर्फ बलिया (Ballia) की एक घटना और पत्रकारों पर दबाव का मुद्दा उठाया था, जिसे गलत तरीके से रिपोर्ट किया गया। अब उनका अकाउंट फिर से चालू कर दिया गया है।
Filmfare Awards 2025: लापता लेडीज’ ने जीते 3 और ‘किल’ को मिले 4 अवॉर्ड, जीनत अमान को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/comp-35_1760201878.webp)
Filmfare Awards 2025: अहमदाबाद (Ahmedabad) में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards 2025) में बॉलीवुड का जलवा देखने को मिला। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शो को होस्ट किया, जबकि अनन्या पांडे (Ananya Panday) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शानदार परफॉर्मेंस दी। ‘लापता लेडीज (Laapataa Ladies)’ और ‘किल (Kill)’ ने बाजी मारी, वहीं दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें