हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा
- ब्रजेश पाठक को “एकांत में आत्ममंथन” करने की सलाह दी
- जिलों में सपा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन
SP BJP CONTROVERSY: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों सपा और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बीच डीएनए विवाद को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। अब इस बहस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखते हुए ब्रजेश पाठक को “एकांत में आत्ममंथन” करने की सलाह दी है।
क्या है पूरा विवाद?
बीते दिनों सपा की ओर से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर एक विवादास्पद पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई थी। इसके जवाब में ब्रजेश पाठक ने सपा पर करारा हमला बोलते हुए डिंपल यादव तक का जिक्र कर डाला। इसके बाद मामला और गरम हो गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में सपा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन भी किया।
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: महिला मुस्लिम टीचर ने भरी क्लास में की काट दी छात्र की चोटी, माथे का तिलक भी मिटाया, मामला गरमाया
अखिलेश यादव का जवाब
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को संबोधित करते हुए लिखा“आपके विचारों में पहले कभी ऐसा विचलन नहीं था। न ही आपकी राजनीतिक आकांक्षाएं ऐसी थीं कि आप व्यक्तिगत स्तर पर आदर्श को भूल जाएं और अपना शाब्दिक संतुलन खो बैठें।”उन्होंने आगे कहा कि”आपको एकांत में बैठकर चिंतन करना चाहिए। यह आत्ममंथन आपके व्यक्तित्व के उस पक्ष को वापस ला सकता है, जो कभी सुलझा हुआ, संयमित और मर्यादित हुआ करता था।”
“बयानबाज़ी पर लगे विराम”
अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर उन्हें संयम बरतने को कहा है, जो इस टिप्पणी से आहत थे। लेकिन उन्होंने ब्रजेश पाठक को भी सलाह दी कि “आपके द्वारा निरंतर दिए जा रहे बयान, आपके पद की गरिमा और शालीनता के अनुरूप नहीं हैं। कृपया इस पर भी विराम लगाएं।”
डीएनए पर टिप्पणी को बताया “अत्यंत अशोभनीय”
अखिलेश ने अपने पोस्ट में स्पष्ट किया कि डीएनए पर की गई टिप्पणी सिर्फ व्यक्ति विशेष नहीं, बल्कि उनके “मूलवंश और मूल उद्गम” पर आक्षेप लगाने जैसा है। “एक स्वास्थ्य मंत्री के रूप में आपको समझना चाहिए कि किसी के डीएनए पर भद्दी बात करना अनैतिक और अवैज्ञानिक है।”
Muzaffarnagar News: महिला मुस्लिम टीचर ने भरी क्लास में की काट दी छात्र की चोटी, माथे का तिलक भी मिटाया, मामला गरमाया
गांव खेड़ी दूधाधारी के रहने वाले कक्षा 6 के छात्र देवांश ने इसी वर्ष जागाहेड़ी स्थित जूनियर हाई स्कूल में दाखिला लिया था। आरोप है कि जब वह स्कूल गया और उसके माथे पर तिलक और सिर पर चोटी देखी गई, तो प्रधानाध्यापक ने उसे चोटी कटवाने और तिलक हटाकर आने के लिए कहा। पढ़ने के लिए क्लिक करेंं