रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- अखिलेश यादव ने फिर बीजेपी को लिया आड़े हांथ
- जाति जनगणना में लगाया गड़बड़ी होने का आरोप
- योगी सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है अखिलेश
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाति जनगणना को लेकर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि “पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) समुदाय को सजग रहना चाहिए, ताकि जनगणना में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।” उन्होंने जोर देकर कहा कि सामाजिक न्याय के लिए सही आंकड़े जनता के सामने आने चाहिए।
योगी सरकार पर हमला
अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि “प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और अधिकारी भी इसमें लिप्त हैं। योगी सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है।
यह भी पढ़ें: Aligarh Plane Crash: अलीगढ़ में ट्रेनी विमान क्रैश, एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया
सपा सरकार के कार्यों की सराहना
अखिलेश यादव ने अपने शासनकाल के दौरान हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि “हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर दिया, जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई।” उन्होंने निम्नलिखित प्रोजेक्ट्स का उदाहरण दिया
- अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम
- आधुनिक पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) – जिसकी तारीफ कपिल देव ने की
- एशिया का सबसे बड़ा जनेश्वर मिश्र पार्क
- गोमती रिवर फ्रंट
- मेट्रो रेल और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
कपिल देव ने की थी प्रशंसा
महान क्रिकेटर कपिल देव ने लखनऊ के पुलिस हेडक्वार्टर की तारीफ करते हुए कहा था – “बड़ी सोच से ही ऐसी उपलब्धियां मिलती हैं। अखिलेश यादव ने अपने भाषण में जाति जनगणना की पारदर्शिता पर जोर दिया और सपा सरकार के विकास कार्यों को याद दिलाया। साथ ही, योगी सरकार पर भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था की विफलता का आरोप लगाया।
UP Teacher Bharti 2025: यूपी में निकलेगी सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी भर्ती, 13,206 पद हैं खाली, देखें डीटेल्स
उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी कुछ ही दिनों में मिल सकती है। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों के लिए बड़ी भर्ती निकालने जा रही है। इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी हो सकता है। पढ़ने के लिए क्लिक करें