मध्यप्रदेश में सोयाबीन 61 सौ रुपए में बिक गई… ये नजारा हरदा के सिराली की कृषि मंडी का है.. यहां सोयाबीन की उपज की नीलामी हुई.. नीलामी 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल से शुरु हुई और आखिरकार 61 सौ रुपए के हिसाब से सोयाबीन नीलाम हुई… किसान को इस फसल की कीमत एक स्थानीय व्यापारी ने दी है… अपनी फसल का ये दाम पाकर किसान भी बेहद खुश है.. सिराली उपज मंडी में सोयाबीन की नई उपज की आवक शुरु हो गई है.
MP NEWS : अब गेहूं नहीं रखेंगे… 8 हजार वेयरहाउस को नहीं मिला भुगतान, MP के हर जिले में किया प्रदर्शन
अब गेहूं नहीं रखेंगे... 8 हजार वेयरहाउस को नहीं मिला भुगतान, MP के हर जिले में किया प्रदर्शन दो साल...