Advertisment

इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल के भाव में कमी

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

इंदौर, आठ जनवरी (भाषा) स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन रिफाइंड 10 रुपये और पाम तेल के भाव में आठ रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। तिलहन में सरसों 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।

Advertisment

तिलहन

सोयाबीन 4650 से 4700,

सरसों (निमाड़ी) 5300 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल इंदौर 1400 से 1420,

सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1190 से 1200

सोयाबीन साल्वेंट 1130 से 1135

पाम तेल 1150 से 1155 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली

कपास्या खली इंदौर 1500

कपास्या खली देवास 1500

कपास्या खली उज्जैन 1500

कपास्या खली खंडवा 1475

कपास्या खली बुरहानपुर 1475

कपास्या खली अकोला 2200 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।

भाषा सं. पाण्डेय

पाण्डेय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें