Advertisment

सोयाबीन किसानों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा: 15% नमी वाली सोयाबीन MSP पर खरीदेगी सरकार

Soybean MSP: खरीफ 2024-25 सीजन में मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत 15% तक नमी वाली सोयाबीन को सरकार खरीदेगी।

author-image
Ashi sharma
सोयाबीन किसानों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा: 15% नमी वाली सोयाबीन MSP पर खरीदेगी सरकार

Soybean MSP: सरकार ने सोयाबीन खरीदने के नियमों में बदलाव किया है। खरीफ 2024-25 (Kharif 2024-25) सीजन में प्राइस सपोर्ट स्कीम (PSS) के तहत सरकार 15% तक की नमी वाली सोयाबीन खरीदेगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि किसानों की ओर से आ रही मांग के आधार पर यह फैसला लिया गया है। पहले 12 प्रतिशत से अधिक नमी वाली सोयाबीन नहीं खरीदी जाती थी।

Advertisment

राज्य सरकारें खरीदेंगी 15 फीसदी नमी वाली सोयाबीन

publive-image

सरकार की ओर से जारी नए नियमों के मुताबिक, राज्य सरकारें 15 फीसदी तक नमी वाली सोयाबीन खरीद सकेंगी। हालांकि, सोयाबीन में ज्यादा नमी के कारण जो खर्चा होगा उसे राज्य सरकारों को उठाना होगा। किसानों को एमएसपी का पूरा भुगतान राज्य सरकारों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। यह फैसला एक बार लागू किया जाएगा और इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री की मंजूरी ले ली गई है।

यह भी पढ़ें- रिजल्ट से पहले PCC चीफ Jitu Patwari का बड़ा दावा, Vijaypur को लेकर कही ये बात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक मुद्दा उठा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सोयाबीन की खरीद एक मुद्दा बन रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में सोयाबीन और कपास किसान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की "किसान विरोधी" नीतियों के कारण निराश और निराश हैं। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि राज्य में विपक्षी गठबंधन 'महा विकास अघाड़ी' (एमवीए) सरकार बनने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Advertisment

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा

एक पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,892 रुपये है, लेकिन किसानों को 4,200 रुपये या उससे कम बेचना होगा। कई किसानों को इससे भी कम दाम मिल रहे हैं। अच्छी पैदावार लेकिन उचित दाम नहीं मिलने से सोयाबीन किसान काफी परेशान हैं।

यह भी पढ़ें- हरदा फैक्टरी ब्लास्ट: भोपाल पहुंचने से पहले ही पीड़ितों को मिला न्याय, कलेक्टर ने सौंपे 2-2 लाख के चेक, ये मदद भी मिलेगी

msp SOYBEAN Soybean MSP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें