/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Business-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोयाबीन का दाम 30 रुपये की गिरावट के साथ 4,488 रुपये प्रति क्विन्टल रह गया।
नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में जनवरी 2021 माह में डिलीवरी के लिये सोयाबीन वायदा अनुबंध का भाव 30 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,488 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। इस अनुबंध में 1,44,995 लॉट के लिये सौदे किये गये।
इसी प्रकार, सोयाबीन के फरवरी 2021 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 25 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,475 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। इस अनुबंध में 1,14,255 लॉट के लिये सौदे किये गये।
बाजार सूत्रों का कहना है कि सोयाबीन वायदा कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करना था।
भाषा राजेश राजेश
राजेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें