Advertisment

फिर सड़क पर उतरेंगे सोयाबीन किसान, कम दाम और खाद संकट को लेकर करेंगे हल्लाबोल, ये है प्लान

author-image
Bansal news
फिर सड़क पर उतरेंगे सोयाबीन किसान, कम दाम और खाद संकट को लेकर करेंगे हल्लाबोल, ये है प्लान

फिर सड़क पर उतरेंगे सोयाबीन किसान, कम दाम और खाद संकट को लेकर करेंगे हल्लाबोल, ये है प्लान

Advertisment

मध्यप्रदेश के सोयाबीन किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं.. सोयाबीन के कम दाम को लेकर एक बार फिर से किसान सड़क पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं... इसी मुद्दे को लेकर सितंबर में भी सोयाबीन किसान प्रदर्शन कर चुके हैं... सोमवार को बैरसिया की अनाज मंडी में किसान इकट्ठा होकर सोयाबीन के कम दामों और खाद की कमी को लेकर विरोध करेंगे... किसानों के मुताबिक बैरसिया में हुजूर तहसील में खाद का बहुत संकट है.. खाद वितरण केंद्रों पर सुबह 4 बजे से किसान लाइन में लग रहे हैं, शाम 5 बजे तक भी उन्हें खाद नसीब नहीं हो रही.. वहीं भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता राहुल धूत ने कहा कि, खाद संकट और सोयाबीन के दामों पर अगर सरकार किसानों की नहीं सुतनी है तो किसान बड़े आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें