Soya Oil Price: बढ़ती मांग के कारण रिफाइंड सोयातेल वायदा कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम (Soya Oil Price) 14.4 रुपये की तेजी के साथ 1,062.5 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया।
नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज (National Commodity and Derivatives Exchange) में फरवरी माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 14.4 रुपये यानी 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,062.5 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 34,140 लॉट के लिये सौदे किये गये।
रिफाइंड सोया तेल के मार्च महीने में डिलीवरी किये जाने वाले वायदा अनुबंध का भाव 11.1 रुपये यानी 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,057.1 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 15,000 लॉट के लिये सौदे किये गये।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में तेजी दर्ज हुई।