/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/242844039_391014509059021_1710946516453315619_n-35.jpg)
बेंगलुरु। शहर के बाहरी इलाके कुंबलगोडु के निकट डोड्डाबेले स्थित अपार्टमेंट में टीवी अभिनेत्री सौजन्या ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। सौजन्या (25) ने ‘चौकट्टू फन’ और ‘नानोब्बने ओल्लेयावनु’ जैसी कुछ फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया था। पुलिस ने कहा कि अभिनेत्री का शव घर में पंखे से लटकता मिला। अभिनेत्री कोसाडु जिले के कुशलनगर की रहने वाली थी।
अभिनेत्री के घर से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने इस कदम के लिये “खेद” व्यक्त किया है। अभिनेत्री ने सुसाइड नोट में स्वास्थ्य समस्याओं और मानसिक अवस्था अच्छी न होने का जिक्र किया है। नोट में लिखा है, “मैंने वादा किया था कि मैं अपनी जिंदगी में ऐसी बेवकूफाना हरकत कभी नहीं करूंगी, लेकिन मेरा पास कोई विकल्प नहीं था। मैं अंदर से मर चुकी हूं। दिन-ब-दिन मैं टूटती जा रही हूं।”
[caption id="attachment_80744" align="aligncenter" width="393"]
Sowjanya Death[/caption]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें