/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/GbFj9y7D-19.webp)
South korea Plane Crash
Plane Crash In South korea: दक्षिण कोरिया की एक न्यज़ एजेंसी के मुताबिक मुआन हवाई अड्डे पर उतरते समय प्लेन का लैंडिंग गियर खराब हो गया। इसके बाद विमान हवाई अड्डे की फेंस से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
https://twitter.com/BNONews/status/1873196062690963834
एजेंसी के अनुसार, 'विमान में 175 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे, विमान मुआन हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।' इस दुर्घटना में 47 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
प्लेन भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:37 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे) दक्षिण कोरिया के South Jeolla में स्थित South-West Coastal Airport पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें-दुनिया के वो देश जहां रहना है सबसे महंगा!
जिंदा बचाए गए 2 लोग
मुआन हवाई अड्डे के एक दमकल अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक दो लोगों को विमान से जीवित बाहर निकाला जा चुका है।
दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है। अधिकतर लोग विमान के पिछले हिस्से में थे, उन्हें वहां से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि विमान में सवार अधिकांश यात्री दक्षिण कोरिया के थे। इसके अलावा थाईलैंड के भी 2 नागरिक थे।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ में बर्फबारी, पहाड़ियों पर बिछी सफेद चादर, देखें खूबसूरत नजारा
हादसे से जुड़ी तस्वीरें
[caption id="attachment_725978" align="alignnone" width="733"]
South korea Plane Crash[/caption]
[caption id="attachment_725976" align="alignnone" width="730"]
South korea Plane Crash[/caption]
[caption id="attachment_725978" align="alignnone" width="732"]
South korea Plane Crash[/caption]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें