Advertisment

Hyundai controversy: हुंडई मामले में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने जताया खेद

भारत ने हुंडई की पाकिस्तान इकाई की तरफ से तथाकथित ''कश्मीर एकजुटता दिवस'' पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने को लेकर दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया और इस तरह की अस्वीकार्य पोस्ट को लेकर कड़ी नाखुशी दर्ज करायी।

author-image
Bansal Desk
Hyundai controversy: हुंडई मामले में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने जताया खेद

नई दिल्ली। भारत ने हुंडई की पाकिस्तान इकाई की तरफ से तथाकथित ''कश्मीर एकजुटता दिवस'' पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने को लेकर दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया और इस तरह की अस्वीकार्य पोस्ट को लेकर कड़ी नाखुशी दर्ज करायी।

Advertisment

क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा मुद्दा

भारत ने दो टूक कहा कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने इस मामले में खेद जताया है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि  सोमवार को राजदूत को तलब कर इस मुद्दे पर सरकार की तरफ से कड़ी नाखुशी जताई गई। वहीं, दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंडई मोटर ने कश्मीर पर अपने पाकिस्तानी भागीदार के ‘अनधिकृत’ ट्वीट को लेकर माफी मांगी है और पोस्ट को हटा दिया है।

भारत विरोधी पोस्ट

हुंडई और उसकी सहयोगी कंपनी किआ कॉरपोरेशन से संबंधित सोशल मीडिया हैंडल ने पाकिस्तान द्वारा पिछले दिनों मनाए गए ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस’’ को लेकर सोशल मीडिया मंचों पर पोस्ट साझा की थी। इसके बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी ने रविवार को कहा था कि इस तरह के असंवेदनशील संचार के प्रति इसकी शून्य सहिष्णुता की नीति है और कंपनी इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करती है।

हुंडई मुख्यालय से मांगा था स्पष्टीकरण

बागची ने कहा कि रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के तत्काल बाद सियोल में भारतीय राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से संपर्क किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा।बागची के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन किया और बातचीत के दौरान इस मामले को लेकर खेद जताया है। प्रवक्ता ने कहा, ''इन मुद्दों से उचित तरह से निपटने के लिए हम हुंडई द्वारा पर्याप्त कार्रवाई करने की अपेक्षा करते हैं।''  

Advertisment

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री से की बात

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग ने मंगलवार सुबह विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बातचीत की और इस दौरान इस मामले को उठाया गया। बागची ने कहा कि बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई और इस दौरान योंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भारत सरकार और लोगों के ''निरादर'' के लिए खेद व्यक्त किया। बागची ने कहा, ''हुंडई मोटर्स द्वारा एक बयान जारी कर भारत के लोगों के प्रति गहरा खेद व्यक्त किया गया है। बयान में यह स्पष्ट किया गया कि वे राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते।''इस बीच, जयशंकर ने ट्वीट किया, '' दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग युआई योंग से फोन पर बातचीत हुई। हुंडई मामले समेत द्विपक्षीय और बहु-स्तरीय मुद्दों पर चर्चा हुई।''

hyundai hyundai india boycott hyundai boycott hyundai news boycott hyundai trending boycott hyundai trending on twitter boycott hyundai twitter why boycott hyundai trending on twitter hyundai controversy hyundai kashmir controversy hyundai pakistan controversy boycott hyundai india hyundai boycott hyundai boycott tweet hyundai controversy in india hyundai kashmir hyundai on kashmir hyundai pakistan hyundai tweet on kashmir South korea foreign minister on hyundai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें