Advertisment

पाक पहुंचने पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी कोविड-19 जांच में नेगेटिव

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

कराची, 17 जनवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सभी सदस्य यहां पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये हैं जिससे रविवार को उन्हें पहली बार आउटडोर अभ्यास सत्र में भाग लेने का मौका मिला।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका टीम के मीडिया मैनेजर के मुताबिक उनके दल में शामिल 21 खिलाड़ियों का शनिवार को यहां पहुंचने पर कोविड-19 जांच के लिए नमूना लिया गया था। इसमें सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

टीम के खिलाड़ियों ने इसके बाद होटल के नजदीक कराची जिमखाना मैदान पर अभ्यास किया।

खिलाड़ियों को दो दिनों के बाद एक बार फिर से कोविड-19 जांच करानी होगी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम यहां भारतीय प्रदर्शन विश्लेषक (परफोर्मेंस एनालिस्ट) प्रसन्ना अगोराम के बिना पहुंची है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका स्थित पाकिस्तानी दूतावास से वीजा नहीं मिला था।

Advertisment

एक सूत्र ने बताया कि प्रसन्ना को सुरक्षा कारणों से वीजा जारी नहीं हुआ। सूत्र ने बताया वह टेस्ट और टी20 श्रृंखला के दौरान बेंगलुरू स्थित अपने घर काम करेंगे और टीम की मदद करेंगे।

पिछले साल जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया था तो उनके मुख्य कोच लालचंद राजपूत टीम के साथ नहीं यहां नहीं आये थे। हरारे में भारतीय दूतावास की सलाह पर वह दौरे से हट गए थे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें