Advertisment

South Africa T20 League 2023: जनवरी से शुरू हो रही टी20 लीग का प्रसारण करेगी वायकॉम 18, जानें क्या रहेगा खेल का शेड्यूल

author-image
Bansal News
South Africa T20 League 2023: जनवरी से शुरू हो रही टी20 लीग का प्रसारण करेगी वायकॉम 18, जानें क्या रहेगा खेल का शेड्यूल

नई दिल्ली।  South Africa T20 League 2023 अगले साल इस जनवरी से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका टी20 प्रीमियर क्रिकेट लीग के भारत में आधिकारिक प्रसारण के अधिकार अगले दस वर्ष के लिये वायकॉम 18 ने खरीद लिये हैं और इस क्रिकेट लीग के सभी मैच इसके खेल चैनलों पर दिखाये जायेंगे ।

Advertisment

दुनियाभर के नामचीन खिलाड़ी लेगें भाग

दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में क्विंटन डिकॉक, फाफ डु प्लेसी, कैगिसो रबाडा, डेविड मिलर, राशिद खान, इयोन मोर्गन, जोस बटलर समेत दुनिया भर के नामचीन खिलाड़ी भाग लेंगे । इसमें राउंड रॉबिन चरण में छह टीमें भाग लेगी और हर टीम का दूसरी टीम से दो बार सामना होगा । अंकों के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल के लिये टीमों का चयन होगा । टूर्नामेंट दस जनवरी 2023 से चार सप्ताह तक चलेगा और इसमें 33 मैच खेले जायेंगे ।

टी20 है सबकी पसंद

वायकॉम 18 स्पोटर्स के सीईओ अनिल जयराज ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ टी20 भारतीय प्रशंसकों में सबसे लोकप्रिय प्रारूप है और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और उनके क्रिकेटरों को यहां काफी पसंद किया जाता है । हमें दर्शकों और प्रशंसकों के इस लीग से जुड़ाव की उम्मीद है ।’’ लीग के कमिश्नर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा ,‘‘ हम इस लीग को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बनाना चाहते हैं और इस साझेदारी से ऐसा करने में मदद मिलेगी । इससे क्रिकेट का एक मजबूत इको सिस्टम बनेगा ।

South Africa cricket south africa csa t20 league 2023 csa t20 league broadcast csa t20 league schedule 2023 iacom 18 sa20 south africa t20 league south africa t20 league 2023 viacom 18 channels viacom 18 sports viacom 18 sports channel viacom 18 sports channel in india वायकॉम 18 वायकॉम 18 स्पोर्ट्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें