Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली के 50वें जन्मदिन पर एक छह साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को यह कहते हुए देखा जा सकता है “अगर गांगुली ने एमएस धोनी को नंबर 3 पर प्रमोट नहीं किया होता, तो वह इतने महान खिलाड़ी नहीं बन पाते।”
धोनी को नंबर 3 पर मौका देने का फैसला
4️⃣2️⃣4️⃣ intl. matches
1️⃣8️⃣5️⃣7️⃣5️⃣ intl. runs 👌🏻
3️⃣8️⃣ intl. centuries 💯Here's wishing former #TeamIndia Captain and former BCCI President @SGanguly99 a very Happy Birthday. 👏 🎂 pic.twitter.com/fd1IdQzy24
— BCCI (@BCCI) July 8, 2023
धोनी की दो निर्णायक वनडे पारियों का उदाहरण देते हुए सहवाग ने कहा, “हम उस समय बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग कर रहे थे। हमने फैसला किया कि अगर हमें अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप मिलती है तो सौरव गांगुली तीसरे नंबर पर आएंगे, लेकिन अगर हमारी ओपनिंग साझेदारी खराब रही तो हम स्कोरिंग रेट को तेज करने के लिए इरफान पठान या धोनी जैसे पिंच हिटर्स को भेजेंगे। गांगुली ने उस समय धोनी को तीन या चार मैचों के लिए नंबर 3 पर मौका देने का फैसला किया और ये दोनों तब खेले गए जब उन्हें नंबर 3 स्थान पर पदोन्नत किया गया था।”
नहीं बन पाते इतने महान खिलाड़ी
सहवाग ने यह भी बताया था कि यह दूसरी बार है, जब गांगुली ने किसी युवा खिलाड़ी के लिए अपनी जगह छोड़ी है। उन्होंने पहले अपना ओपनर का पद खुद सहवाग के लिए छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा, “ऐसे बहुत कम कप्तान हैं, जो पहले वीरेंद्र सहवाग के लिए अपना बल्लेबाजी स्थान और फिर धोनी के लिए नंबर 3 का अपना निर्धारित स्थान देंगे। अगर दादा ने ऐसा नहीं किया होता तो धोनी इतने महान खिलाड़ी नहीं बन पाते। गांगुली हमेशा नए खिलाड़ियों को मौका देने में विश्वास करते थे।”
राहुल द्रविड़ ने धोनी को लगाई फटकार
राहुल द्रविड़ की कप्तानी के दौरान धोनी को फिनिशर की भूमिका मिली। वह कई बार खराब शॉट खेलकर आउट हुए और एक बार द्रविड़ ने उन्हें फटकार भी लगाई।
लेकिन उस घटना से, उन्होंने अपना दृष्टिकोण पूरी तरह से बदल दिया और एक बहुत अच्छे फिनिशर बन गए। युवराज सिंह के साथ उन्होंने जिस तरह की साझेदारियां कीं, वह यादगार हैं।
ये भी पढ़ें
Sasbahu Temple in MP: मध्य प्रदेश में है सास-बहू मंदिर, जानिए इससे जुड़े अद्भुत और रोचक तथ्य
Kaam Ki Baat: क्या आपके फ्रिज में हो गए हैं कॉकरोच, तो बचाव के लिए करें ये उपाय
Aaj Ka Mudda: MP में मिशन मोड में आई बीजेपी, बैठक के बाद बदले प्रभारी
ISRO CHANDRAYAAN-3 : चांद पर तिरंगा लहराने की तैयारियां पूरी, इसरो नें साझा की तस्वीरें
Bollywood Actresses: आलिया भट्ट से लेकर राधिका मदान तक, इन अभिनेत्रियों के किरदार है साहसी और बेबाक़