Sourav Ganguly Hospitalised: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौरव गांगुली वुडलैंड अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल सौरव को डॉक्टर्स के ऑब्सरवेशन में रखा गया है। डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रही है।
Sourav Ganguly की तबीयत तब बिगड़ गई, जब वे सुबह अपने जिम में कसरत कर रहे थे। उम्मीद है कि कुछ जांच के बाद Sourav Ganguly को आज ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
ममता बनर्जी ने किया ट्वीट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. गांगुली और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं.”
"Sad to hear that Sourav Ganguly suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital. Wishing him a speedy and full recovery," tweets West Bengal CM Mamata Banerjee. https://t.co/neXSwr5UUG pic.twitter.com/Eud5BqgiLt
— ANI (@ANI) January 2, 2021