Advertisment

Sourav Ganguly: गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने ICC क्रिकेट कमेटी के नए चेयरमैन

Sourav Ganguly: गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने ICC क्रिकेट कमेटी के नए चेयरमैन Sourav Ganguly: got a big responsibility, became the new chairman of the ICC Cricket Committee

author-image
Bansal News
Sourav Ganguly: गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने ICC क्रिकेट कमेटी के नए चेयरमैन

दुबई। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली को आईसीसी पुरूष क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। खेल की संचालन संस्था ने बुधवार को यह जानकारी दी। गांगुली साथी भारतीय अनिल कुबंले की जगह लेंगे जो तीन बार तीन-तीन साल की अधिकतम समयसीमा तक जिम्मेदारी संभालने के बाद इस पद से हट गये। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे आईसीसी पुरूष क्रिकेट समिति के चेयरमैन पद पर सौरव का स्वागत कर प्रसन्नता हो रही है। ’’

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के तौर पर और फिर प्रशासक के रूप में उनके अनुभव से हमें भविष्य में क्रिकेट फैसले लेने में मदद मिलेगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अनिल का भी पिछले नौ वर्षों में उनकी नेतृत्व करने की शानदार काबिलियत के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा जिसमें डीआरएस का नियमित और निरंतर इस्तेमाल करके और संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन से निपटने के लिये मजबूत प्रक्रिया अपनाकर अंतराष्ट्रीय मैच में सुधार करना शामिल है। ’’

बोर्ड ने साथ ही मंजूरी दी कि पुरूषों के खेल की तरह ही महिला क्रिकेट के लिये प्रथम श्रेणी दर्जा और लिस्ट ए क्वालीफिकेशन को लागू किया जायेगा। आगे आईसीसी महिला समिति को आईसीसी महिला क्रिकेट समिति के रूप में जाना जायेगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव को आईसीसी महिला समिति में नियुक्त किया गया है।

BCCI indian cricket team International Cricket Council BCCI President ICC Sourav Ganguly Team india BCCI President Sourav Ganguly Saurav Ganguly Ganguly Sourav anil kumble icc chairman icc chief sourav ganguly icc cricket committee saurav ganguly as next icc chairman saurav ganguly icc chairman sourav ganguly 183 sourav ganguly as icc chairman sourav ganguly batting sourav ganguly bcci sourav ganguly bcci president sourav ganguly biography sourav ganguly captaincy sourav ganguly commentary sourav ganguly cricket sourav ganguly dadagiri sourav ganguly daughter sourav ganguly family sourav ganguly icc chairman sourav ganguly icc president sourav ganguly interview sourav ganguly ipl sourav ganguly life story sourav ganguly moti sourav ganguly on beast mode sourav ganguly on rahul dravid sourav ganguly resign sourav ganguly six sourav ganguly sixes sourav ganguly unknown facts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें