Advertisment

Soundarya Rajinikanth Son: दिग्गज एक्टर रजनीकांत की छोटी बेटी के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म

दिग्गज एक्टर रजनीकांत (Rajnikanth) के घर खुशियां आई है जहां पर रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने बेटे को जन्म दिया है जिसके नाम का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

author-image
Bansal News
Soundarya Rajinikanth Son: दिग्गज एक्टर रजनीकांत की छोटी बेटी के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म

Soundarya Rajinikanth Son: मनोरंजन के गलियारे में बड़ी खुशखबरी दिग्गज एक्टर रजनीकांत (Rajnikanth) के घर खुशियां आई है जहां पर रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने बेटे को जन्म दिया है जिसके नाम का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

Advertisment

ट्वीटर पर शेयर की तस्वीरें

आपको बताते चलें कि, रजनीकांत की बेटी ने ट्विटर पर अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बेटे के किलकारी के गूंजने की घोषणा की है. उन्होंने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'भगवान और परिवार वालों के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं, वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत का 11 सितंबर, 2022 को स्वागत किया. हम बेहद खुश हैं. डॉक्टर्स की अमेजिंग टीम को ढेर सारा प्यार और आभार'.

फरवरी 2019 में की थी दूसरी शादी 

आपको बताते चलें कि, सौंदर्य रजनीकांत ने 3 साल पहले फरवरी, 2019 में एक्टर और बिजनेसमैन विशगन वनंगमुडी से शादी की थी. वो फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक और वनंगमुडी बिजनेसमैन के बेटे हैं. उनसे पहले रजनीकांत की बेटी की शादी बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से हुई थी। जिनसे वे 2017 में अलग हो गई थी। इनका एक बेटा वेद है।

Advertisment

Rajinikanth Rajinikanth daughter soundarya soundarya Rajinikanth soundarya Rajinikanth Baby first Pic soundarya Rajinikanth Marriage soundarya Rajinikanth Pregnancy soundarya Rajinikanth Pregnant soundarya Rajinikanth Son soundarya Rajinikanth Son Name soundarya Rajinikanth welcomes Baby Boy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें