कोलकाता, 14 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिवंगत अभिनेता सौमित्र चटर्जी पश्चिम बंगाल के हृदय में हमेशा रहेंगे और उनका काम पूरी दुनिया में याद किया जाएगा।
चटर्जी का पिछले साल 15 नवंबर को निधन हो गया था।
बनर्जी ने कहा कि चटर्जी ने फिल्मों के अलावा ‘जात्रा’, नाटकों, पेंटिंग और साहित्य से संबंधित काम भी किया।
दिवंगत अभिनेता की 86वीं जयंती से संबंधित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चटर्जी दैहिक रूप से हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन वह अपने काम के चलते भारत और विश्व में अमर रहेंगे।’’
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव