Advertisment

Sore Throat Home Remedies : गले की खराश और सूजन से हैं परेशान, अपनाएं ये देसी नुस्खे

author-image
Preeti Dwivedi
Sore Throat Home Remedies : गले की खराश और सूजन से हैं परेशान, अपनाएं ये देसी नुस्खे

नई दिल्ली। Sore Throat Home Remedies  Health  बारिश के बाद अब ठंड की दस्तक हो चुकी है। बदलता मौसम कोई भी हो, लोगों को बीमार जरूर करता है। Health tips ऐसे में जब सर्दी की बात आती है तो ये सिरदर्द, बुखार के साथ—साथ सबसे अधिक परेशानी आती है गले में खराश Sore Throat की। ऐसे में लोग जल्दी रिलीफ के लिए अंग्रेजी दवाइयों का सेवन तो करते हैं लेकिन जल्दी असर दिखाने के साथ—साथ साइड इफेक्ट भी देती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं गले की खराश को दूर करने के कुछ देसी नुस्खे Desi Remedies। जिन्हें अपनाकर आप जल्दी रिलीफ पा सकते हैं।

Advertisment

गले की खराश के घरेलू उपाय | Sore Throat Home Remedies

नमक वाला गुनगुना पानी — salt 
गले में खराश होने पर सबसे पहले सलाह दी जाती है नमक के साथ गुनगुने पानी की। यदि आपके गले में भी बदलता मौसम खराश पैदा कर रहा है तो ऐसे में आपको गुनगुने पानी में नमक डालकर सुबह शाम 2 से 3 बार गरारा जरूर करना चाहिए। ये उपाय आपके गले में गजब का परिवर्तन दिखाता है। ये आपके गले की खराश तो कम करता ही है साथ ही साथ सूजन को भी कम करता है। गले में किसी भी तरह का बैक्टीरिया जमा होने की कंडीशन में ये निकल जाता है।

हर्बल टी - hurbal tea 
दूसरे उपाय में यदि आप हर्बल टी पीते हैं तो गले के इंफेक्शन (Throat Infection) को दूर करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं। आपको बता दें ये हर्बल टी आपके गले को गर्माहट देगी। इसके अलावा ये आपके शरीर के इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करेगा। आप चाहें तो इसके लिए बिना दूध की अदरक वाली चाय भी ले सकते हैं। इसके लिए अदरक के टुकड़ों को एक कप पानी में उबाल कर छान लें। इसके अलावा कैमोमाइल टी और ग्रीन टी भी इस समस्या में लाभकारी होती है।

शहद और लौंग — honey and long 
अगर आप शहद का सेवन करते हैं तो गले की खराश के लिए आप शहद का उपयोग कर सकते हैं। वो इसलिए क्योंकि शहद (Honey) एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर होता है। इसके सेवन से गले की खराश, गला दर्द, खांसी और जुकाम को दूर करने में कारगर हैं। इसके लिए सबसे पानी को गुनगुना करें। फिर इसमें शहद डालकर सेवन करें। चाहें तो इसी के साथ हर्बल टी भी उपयोग की जा सकती है। या आप चाहें तो इसे अदरक के साथ भी खाया जा सकता है। इसके अलावा 2 से 3 लौंग को तबे पर भूनकर उसे पीस लें। फिर इसे शहद के साथ उपयोग करें। ध्यान रखें इसके सेवन के कम से कम 30 मिनट तक पानी का सेवन न करें।

Advertisment

लौंग —
लौंग को गले की खराश दूर करने के लिए उपयोगी माना जाता है। इसे चाहें तो चाय आदि के साथ या फिर शहद के साथ उपयोग किया जा सकता है। Herbal Tea

भुना लहसुन —garlic 
अगर आप लहसुन का सेवन करते है। तो इसे भी थ्रोड इंफेंक्शन में उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए गर्म या भुंजा हुआ लहसुन उपयोग किया जा सकता है। (Cold) वो इसलिए क्योंकि लहसुन में भी एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं।

lifestyle home remedies clove clove tea clove tea for throat clove water clove water for sore throat desi remedies for sore throat gale ki kharash ginger for throat honey for throat honey tea for sore throat honey water for sore throat how to get rid of sore throat Sore Throat sore throat desi remedies Sore Throat Home Remedies sore throat home remedies in hindi throat infection गले की खराश गले की खराश के घरेलू उपाय नमक वाला पानी शहद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें