Free IAS Coaching : एक्टर सोनू सूद को फिल्मों के अलावा आम आदमी के मसीहा के बारे में जहां पर जाना जाता है वहीं पर कोविड के अलावा एक्टर ने हर जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा किया है। ऐसे में छात्रों और युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए एक बार फिर मसीहा बड़ा तोहफा लाए है जहां पर अब फ्री कोचिंग सेवा दी जाएगी।
एक्टर सोनू ने किया लॉन्च
आपको बताते चलें, एक्टर सोनू सूद की सूद चैरिटी फाउंडेशन जहां पर जरूरतों के लिए काम कर रही है वहीं पर डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन और शरत चंद्र अकादमी के सहयोग के साथ 2023-24 के लिए संभावम के लॉन्च की घोषणा की है। इसके तहत यह होगा कि, आर्थिक रूप से वंचित बैकग्राउंड के समर्पित सिविल सेवा उम्मीदवारों को मुफ्त ऑनलाइन आईएएस कोचिंग, मेंटरशिप और होलिस्टिक पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काम करेगा।
IAS देश बनाते हैं
हम IAS बनाएँगे |Back In Action with our 2023 Free IAS Coaching Scholarships!
Details on: https://t.co/juJL7Wk4oo#SoodCharityFoundation#FreeIasCoachingScholarahips@diyanewdelhi@SoodFoundation pic.twitter.com/oFhdl9Fiev
— sonu sood (@SonuSood) June 24, 2023
संभवम’ के साथ, एससीएफ और डीआईआईए का उद्देश्य इस उद्देश्य में योगदान देना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मुफ्त कोचिंग प्राप्त करने और आईएएस प्रवेश परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा करने का समान मौका देने में मदद करना है। इस पहल के साथ हम एक बेहतर, मजबूत नए भारत के निर्माण में मदद करना चाहते हैं।
https://soodcharityfoundation.org/donations/sambhavam-2023-24/