Advertisment

Sonu Sood Message: राजधानी के लोगों के लिए बॉलीवुड से आया वीडियो मैसेज, संदेश में कही ये बात

Sonu Sood Message: राजधानी के लोगों के लिए बॉलीवुड से आया वीडियो मैसेज, संदेश में कही ये बात

author-image
Bansal News
Sonu Sood Message: राजधानी के लोगों के लिए बॉलीवुड से आया वीडियो मैसेज, संदेश में कही ये बात

RAIPUR: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बॉलीवुड से एक वीडियो मैसेज आया है. ये मैसेज अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो जारी करके दिया.जिसमें उन्होंने लोगों से साइबर क्राइम से बचकर रहने की अपील की है.सोनू सूद ने कहा कि साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं. और इससे मासूम लोगों को ठगा जाता है.रायपुर पुलिस की अवेयरनेस के लिए सुनो रायपुर की मुहिम कमाल की है.इसके जरिए जितने भी लोग साइबर क्राइम के शिकार हुए हैं, वो दूसरों को इससे बचाव के लिए जानकारी दें.बता दें कि रायपुर की पुलिस साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए 'सुनो रायपुर' अभियान चला रही है. इस अभियान में आम लोगों को जागरूकता संदेश दिया जा रहा है. 15 अगस्त को इसकी शुरूआत की गई है. 'सुनो रायपुर' अभियान के तहत चार दिन में एक लाख से ज्यादा लोगों तक पुलिस सीधे तौर पर पहुंची है. शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच जाकर साइबर सेल की टीम इस क्राइम के पैटर्न के बारे में बता रही है.

Advertisment

क्या हो रहा है सुनो रायपुर अभियान में Sonu Sood Message

रायपुर साइबर सेल द्वारा इस अभियान का आयोजन 15 अगस्त से 21 अगस्त तक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिलाकर करीब 60 हजार से ज्यादा लोगों को साइबर सुरक्षा के उपाय और जानकारियां दी गईं हैं। 15 अगस्त को अभियान की शुरुआत के साथ ही 10 हजार लोगों को साइबर स्मार्ट बनाया गया, वहीं 16 अगस्त को 23 हजार और 17 अगस्त को 26 हजार से ज्यादा लोगों को अभियान के तहत जागरूक किया गया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें