Advertisment

Sonu Sood Indian Railway: ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना सोनू को पड़ा महंगा ! रेलवे ने कहा-ये खतरनाक हो सकता

एक्टर सोनू सूद को लेकर सामने आ रही है जहां पर गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले एक्टर को भारतीय रेलवे की फटकार मिली है।

author-image
Bansal News
Sonu Sood Indian Railway: ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना सोनू को पड़ा महंगा ! रेलवे ने कहा-ये खतरनाक हो सकता

[video width="320" height="568" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-05-at-15.46.29.mp4"][/video]

Advertisment

Sonu Sood Indian Railway: इस वक्त की बड़ी खबर एक्टर सोनू सूद को लेकर सामने आ रही है जहां पर गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले एक्टर को भारतीय रेलवे की फटकार मिली है। जहां पर सोनू ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा कर रहे थे जिस पर रेलवे ने कहा आपका आदर्श है सभी के। इसके बाद एक्टर सोनू ने तुरंत माफी मांगी है।

जानें क्या है सोनू का वीडियो

आपको बताते चलें कि, यह वीडियो 13 दिसंबर का बताया जा रहा है जहां पर ट्विटर और फेसबुक में एक वीडियो शेयर किया था। इसके बैकग्राउंड में बॉलीवुड का फेमस गाना ‘मुसाफिर हूं यारों’ चल रहा था और सून ट्रेन के पायदान पर बैठे नजर आ रहे थे।

रेलवे ने टैग कर समझाया

यहां पर नॉर्दन रेलवे ने 3 जनवरी को सूद के वीडियो ट्वीट को रिट्विट करते हुए कहा कि, प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। प्लीज ऐसा न करें। सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।

Advertisment

सोनू ने मांगी माफी

आपको बताते चलें कि, आज रेलवे के बयान पर माफी मांगते हुए सोनू सूद ने ट्वीट किया कि,क्षमा प्रार्थी हूं। ट्रेन के दरवाजे पर बस यूं ही बैठ गया था। मैं देखना चाहता था कि कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब, जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पे गुजरती है। इसके बाद एक्टर ने रेलवे की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए धन्यवाद। बता दें सोनू के वीडियो को ट्विटर पर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। सैकड़ों लोगों ने रीट्वीट किया है। फेसबुक में लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो देखा है और 4 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है। कुछ लोगों ने कमेंट में उन्हें सावधान रहने की बात कही। ,

Indian Railways भारतीय रेल Sonu Sood Actor Sonu Sood सोनू सूद sonu sood video Sonu Sood rail video sonu sood railways video सोनू सूद का वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें