/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/xrKjvyCn-sonu-sood.webp)
Sonu Sood Arrest Warrant: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट (Sonu Sood Arrest Warrant) जारी किया है। यह कदम 10 लाख रुपए के एक धोखाधड़ी मामले में उठाया गया है। बताया जा रहा है कि सोनू सूद को कई बार कोर्ट में गवाही देने के लिए समन भेजे गए, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमणप्रीत कौर ने उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
मामले से जुड़ी जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद (Sonu Sood Arrest Warrant) उस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे, जिस पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। हालांकि, अभी तक सोनू सूद या उनकी टीम की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ANI-20250206185236.webp)
क्या है मामला ?
लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने बताया कि 1 जुलाई 2023 को उन्होंने मोहित शुक्ला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस ने इस मामले (Sonu Sood Arrest Warrant) में कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद 4 अक्टूबर 2023 को उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने शिकायत पर सुनवाई शुरू की है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1887693005928472616
शिकायत के अनुसार, आरोपी मोहित शुक्ला 'रिकेजा कॉइन' के नाम से एक मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) का कारोबार चला रहा था। नवंबर 2021 में वह लुधियाना आया और राजेश खन्ना को फिरोजपुर रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में मिलने के लिए बुलाया। वहां उसने अपने MLM कारोबार के बारे में जानकारी दी।
वकील राजेश खन्ना ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने उन्हें अपने मार्केटिंग कारोबार में शामिल होने का प्रलोभन दिया। उसने कहा कि अगर वह 8,000 रुपए का निवेश करेंगे, तो उन्हें तीन गुना रिटर्न मिलेगा। आरोपी ने यह भी वादा किया कि 10 महीने के भीतर 24,000 रुपए लौटा दिए जाएंगे।
12,500 डॉलर का निवेश
आरोपी ने राजेश खन्ना को झूठे आश्वासन देकर 12,500 डॉलर (लगभग 10 लाख रुपए) का निवेश करवाया। इसके लिए उन्हें अलग-अलग आईडी बनाने के लिए कहा गया, जिसमें कम से कम 100 डॉलर और अधिकतम 5,000 डॉलर तक का निवेश किया जा सकता था।
पैसे मांगने पर टालमटोल
राजेश खन्ना ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे, तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद उन्होंने खुद आरोपी के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। तब पता चला कि आरोपी ने कई अन्य लोगों के साथ भी ऐसी ही धोखाधड़ी की है। साथ ही यह भी पता चला कि आरोपी के दिल्ली में पुलिस और राजनेताओं से संबंध हैं। इसके बाद उन्होंने आयुक्त के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई।
सोनू सूद को गवाही के लिए तलब किया गया
इस मामले में सोनू सूद (Sonu Sood Arrest Warrant) को गवाही देने के लिए कोर्ट ने कई बार समन भेजे, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनकी गैरमौजूदगी के कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन को यह वारंट भेजा गया है, जिसमें सोनू सूद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।
ये भी पढ़ें...सनम तेरी कसम फेम मावरा हुसैन ने गुपचुप रचाई शादी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें