भोपाल। लॉकडाउन के दौर में प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक पहुंचाने वाले फिल्म एक्टर सोनू सूद Sonu Sood Bhopal रविवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सोनू सूद ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, लेकिन उन्हें देखने के लिए फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा।
सोनू सूद ने भोपाल में एक मोबाइल फोन्स के शॉप की ओपनिंग की। इस दौरान सोनू ने भोपाल ट्रैफिक पुलिस की अपील पर भोपाल के लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। सोनू ने कहा कि परिवार और दूसरों लोगों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है।
निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए
फिल्म एक्टर सोनू सूद रविवार को भोपाल पहुंचे। वे यहां एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल पहुंचे। इसके बाद सोनू शाम को वे निजी मोबाइल स्टोर की ओपनिंग किया।