
Ayodhya Ram Temple. 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ayodhya Ram Temple) को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी करते प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ayodhya Ram Temple) में नहीं जाने का ऐलान किया है।
https://twitter.com/INCIndia/status/1745034149457477811
कांग्रेस ने जारी किया बयान
कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटर जारी करते हुए लिखा- धर्म निजी मामला है, लेकिन BJP/RSS ने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम (Ayodhya Ram Temple) को अपना इवेंट बना लिया है। इस वजह से कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा। यानी सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन समेत सभी कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस नेताओं को मिला था निमंत्रण
आपको बता दें कि पिछले महीने ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के लीडर अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह (Ayodhya Ram Temple) में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला था। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी/RSS ने अयोध्या के मंदिर (Ayodhya Ram Temple) को एक पॉलिटिकल प्रोजेक्ट बना दिया है। अधूरे मंदिर का उद्घाटन करना ये जाहिर करता है कि बीजेपी चुनावी फायदे के लिए ऐसा कर रही है।
आस्था का सम्मान, लेकिन इवेंट में नहीं जाएंगे
कांग्रेस ने इस लेटर में आगे लिखा कि- हमारी पार्टी, सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले का पालन करती है। इसके साथ ही हम करोड़ों लोगों की आस्था का भी सम्मान करते हैं। लेकिन हम इस कार्यक्रम (Ayodhya Ram Temple) में शामिल नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें:
Makar Sankranti 2024: इस साल कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी, यहां जानें सही तिथि
CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल,शशि मोहन सिंह को बनाया गया जगदलपुर एसपी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें