हाइलाइट्स
-
सोनिया गांधी राजस्थान से भरेंगी राज्यसभा के लिए नामांकन
-
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जगह जाएंगी राज्यसभा
-
3 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा मनमोहन सिंह का कार्यकाल
Sonia Gandhi Rajya Sabha: कांग्रेस पार्ट की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी. न्यूज एजेंसी एनआई के अनुसार सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगी.नामांकन के लिए राहुल गांधी भी न्याय यात्रा को छोड़कर दिल्ली पहुंच गए हैं. कल वे सोनिया गांधी के साथ राजस्थान जाएंगे. नामांकन के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी.
यह भी पढ़ें:MP News: कमलनाथ की सोनिया गांधी से मुलाकात, राज्यसभा में मप्र का प्रतिनिधित्व करने का आग्रह किया
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जगह राज्यसभा जाएंगी सोनिया
सोनिया गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सीट से राज्यसभा के लिए जाएंगी. बता दें पूर्व PM का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को खत्म हो रहा है. सोनिया गांधी अपने राजनीतिक करियर में पहली बार राज्यसभा जा रही हैं. वे 5 बार की लोकसभा सांसद हैं. बताते चलें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी (1964-1967 तक) राज्यसभा की सांसद रह चुकी हैं.
Congress Parliamentary Party president Sonia Gandhi will file her nomination for Rajya Sabha in Jaipur tomorrow: Sources
(File pic) pic.twitter.com/a6FI4P2tJG
— ANI (@ANI) February 13, 2024
कांग्रेस ने विधायकों को जयपुर बुलाया
राजस्थान में सोनिया गांधी के प्रत्याशी बनाए जाने की औपचारिक घोषणा का इंतजार है. साथ ही बुधवार को होने वाले सोनिया गांधी के नामांकन के लिए भी तैयारी तेज कर दी गईं हैं. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को जयपुर बुलाया है. दो दिन सभी विधायकों को जयपुर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. नामांकन फॉर्म के लिए 10-10 विधायकों के प्रस्तावक और समर्थक के तौर पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं.
राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भेजा था प्रस्ताव
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोनिया गांधी को राज्यसभा (Sonia Gandhi Rajya Sabha) जाने का प्रस्ताव भेजा था. कांग्रेस के नेताओं ने तर्क दिया कि सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने से यहां के नेताओं-कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.
वहीं बीजेपी ने पहले ही राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया को उम्मीदवार घोषित कर दिया है.