CWC Meeting : उत्तरप्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस आज रविवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक करने जा रही है। बैठक में कांग्रेेस मिली हार पर मंथन करेंगी। आयोजित होने जा रही यह बैठक शाम 4 बजे एआईसीसी में बुलाई गई है । खबरों के अनुसार बैठक में आज गांधी परिवार अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे सकते है। हालांकि, रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इस्तीफे की खबर झूठी है। यह अज्ञात स्रोतों के आधार पर चलाई गई खबर पूरी तरह से गलत है।
The news story of alleged resignations being carried on NDTV based on unnamed sources is completely unfair, mischievous and incorrect.
It is unfair for a TV channel to carry such unsubstantiated propaganda stories emanating from imaginary sources at the instance of ruling BJP.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 12, 2022
बैठक में हो सकता है संगठन में बदलाव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्य समिति में शामिल ‘जी 23′ के नेता बैठक में चुनावी हार का मुद्दा और पार्टी संगठन में बदलाव की मांग उठा सकते हैं। बैठक में गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा कांग्रेस कार्य समिति में शामिल हो सकते है। बता दें कि कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह में शामिल नेताओं ने साल 2020 में अगस्त माह में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में सक्रिय अध्यक्ष और संगठन में परिवर्तन की मांग की थी। उस दौरान जितिन प्रसाद और योगानंद शास्त्री ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
5 राज्य में कांग्रेस की करारी हार
कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब की सरकार भी हाथ से निकल गयी। कांग्रेस उत्तर प्रदेश की 403 विधान सभा सीटों में से केवल 2.33ः के वोट हिस्सेदारी के साथ केवल 2 सीटें जीत सकी और उसके अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित सघन अभियान के बावजूद पार्टी को कोई कामयाबी नहीं मिली।