Advertisment

Sonia Gandhi Politics Retirement: क्या राजनीति को अलविदा कहने वाली कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ! दिए ये संकेत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का बड़ा बयान सामने आया है।

author-image
Bansal News
Sonia Gandhi Politics Retirement: क्या राजनीति को अलविदा कहने वाली कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ! दिए ये संकेत

Sonia Gandhi Politics Retirement: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें कहा कि, वे राजनीतिक करियर से अलविदा ले सकती है।

Advertisment

संबोधन में कर दिया इशारा

आपको बताते चलें कि, कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने शनिवार को अपने संबोधन में कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी अब अंतिम पड़ाव पर है। जहां पर पहली बार पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी संभालने से लेकर अब तक आए उतार-चढ़ाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से लेकर आज तक यानी पिछले 25 सालों में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव भी रहा।

पार्टी के लिए ये महत्वपूर्ण मोड़ है

आपको बताते चलें कि, आगे के संबोधन को जारी रखते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि, 2004 और 2009 में पार्टी का परफॉर्मेंस हो या फिर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का मेरा निर्णय। यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए संतोषजनक रहा। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग मिला। जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि है, वह ये कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ अब मेरी पारी समाप्त हो सकती है। ये पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

rahul gandhi sonia gandhi sonia gandhi speech sonia gandhi announced retirement from politics sonia gandhi announces retirement sonia gandhi announces retirement from politic sonia gandhi announces retirement from politics sonia gandhi net worth sonia gandhi political retirement sonia gandhi retire sonia gandhi retire from politics sonia gandhi retirement sonia gandhi retirement from politic sonia gandhi retirement from politics sonia gandhi retires
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें